Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeबॉलीवुडamitabh bachchan reacts X user says son abhishek bachchan unnecessarily became a...

amitabh bachchan reacts X user says son abhishek bachchan unnecessarily became a victim of nepotism negativity | ‘बेवजह नेपोटिज्म का शिकार हुए अभिषेक’: सोशल मीडिया पर बोले यूजर्स तो बिग बी ने भी दिया रिएक्शन, कहा- मुझे भी ऐसा लगता है


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने उन ट्वीट्स पर रिएक्शन दिया है, जिसमें उनके बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन की तारीफ की गई थी। दरअसल, हाल ही में एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर इस बात का जिक्र किया था कि अभिषेक बच्चन को बिना किसी कारण के नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है, जबकि वह एक शानदार अभिनेता हैं।

उन्होंने लिखा, ‘अभिषेक बच्चन को बिना वजह के नेपोटिज्म और नेगेटिविटी का सामना करना पड़ा है, जबकि उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्में कीं और कुछ फिल्मों में तो उनका काम बेहद अच्छा रहा। मैं यह सोचता हूं, दोस्तों और आपका क्या सोचना है?’

वहीं, इसे रीट्वीट करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मैं भी यही महसूस करता हूं, और यह सिर्फ इसलिए नहीं क्योंकि मैं उनका पिता हूं।’

अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म बी हैप्पी के ट्रेलर को शेयर करते हुए एक फैन ने उनके काम की तारीफ की थी। इस पर अमिताभ बच्चन ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘अभिषेक, तुम अद्भुत हो। तुम हर फिल्म के किरदार के साथ जिस तरह से खुद को ढालते और बदलते हो, वह एक कला है, जो अविश्वसनीय है।’

इसके अलावा, एक फैन ने एचटी इंडिया के मोस्ट स्टाइलिश अवार्ड्स में अभिषेक का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक्टर की तारीफ करते हुए लिखा कि कैसे उन्होंने इवेंट में सभी का ध्यान खींचा। इस पर भी बिग बी ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, उत्कृष्ट…अभिषेक… अद्भुत… अभिषेक… चलना, ठहराव और वह स्टाइल और कोई हंगामा नहीं, बस एक सामान्य व्यक्ति।’

बता दें, बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर बहस लंबे समय से जारी है। सोशल मीडिया पर कई फिल्म सितारों पर नेपोटिज्म का आरोप भी लगाया गया है, जिनमें अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल है। हालांकि, अभिषेक बच्चन इस बारे में खुलकर कह चुके हैं कि उनके करियर में कभी भी उन्हें पिता अमिताभ बच्चन से किसी तरह की मदद नहीं मिली है।

बी हैप्पी में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

फिल्म बी हैप्पी 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आएगी। इसमें नोरा फतेही भी हैं। अभिषेक के साथ कहानी में उनका लव एंगल दिखाया जाएगा। फिल्म में एक ऐसी कहानी दिखाई जाएगी, जहां पिता अपनी बेटी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular