Saturday, May 3, 2025
Saturday, May 3, 2025
Homeबॉलीवुडamitabh bachchan reveals that he doesn't know how to use atm card...

amitabh bachchan reveals that he doesn’t know how to use atm card always ask wife jaya for cash | अमिताभ बच्चन को एटीएम कार्ड यूज करना नहीं आता: बोले- जया से लेता हूं केश; साल 1973 में हुई थी दोनों की शादी


3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन अपने शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने हाल ही में जया बच्चन से जुड़ा किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें एटीएम कार्ड यूज करना नहीं आता है और न ही वो अपने पास कभी केश रखते हैं। इसलिए वो अपनी वाइफ से केश लेते हैं।

मुझे एटीएम कार्ड यूज करना नहीं आता- अमिताभ बच्चन

इस एपिसोड में ‘इंडिया चैलेंजर वीक’ की एक कंटेस्टेंट प्रियंका हॉट सीट पर बैठी थीं। शो के दौरान उन्होंने अमिताभ से कई मजेदार सवाल पूछे। प्रियंका ने पूछा, ‘क्या आपने कभी एटीएम से पैसे निकाले हैं और अपना बैलेंस चेक किया है?’ इस सवाल के जवाब में अमिताभ मुस्कुराते हुए कहते हैं- ‘हम न तो कभी एटीएम गए हैं, न ही अपने पास कैश रखते हैं, क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि एटीएम कैसे यूज करते हैं। लेकिन जया जी के पास हमेशा केश होता है, तो मैं उनसे ही पैसे मांगता हूं।’

कंटेस्टेंट ने अमिताभ से पूछे कई सवाल

इस बातचीत में कंटेस्टेंट प्रियंका ने एक और सवाल पूछा ‘जब मैं ऑफिस से घर जाती हूं, तो मम्मी मुझे धनिया या कुछ और लाने के लिए कहती हैं? क्या जया मैम भी आपको ऐसा कहती हैं?’ अमिताभ हंसते हुए बोले, ‘बिल्कुल कहती हैं, वो कहती हैं अपने आप को घर ले आना।’

साल 2000 में आया था KBC का पहला सीजन

साल 2000 में आया था KBC का पहला सीजन

जया बच्चन के लिए गजरे खरीदते हैं अमिताभ

अमिताभ बच्चन ने अपनी वाइफ जया बच्चन के बारे में भी बताया उन्होंने कहा- जया जी को गजरा काफी पसंद है, तो रास्ते में जब भी छोटे बच्चे गजरा बेचने आते हैं तो मैं उनसे गजरा जरूर खरीदता हूं। वो गजरा कभी मैं जया जी को दे देता हूं या कभी अपनी गाड़ी में ही रख लेता हूं, क्योंकि उनकी खुशबू मुझे भी काफी पसंद है।

अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में की थी जया से शादी

अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में की थी जया से शादी

साल 2000 में आया था KBC का पहला सीजन

बता दें, कौन बनेगा करोड़पति शो का सीजन 16, साल 2024 में अगस्त में सोनी टीवी पर शुरू हुआ है। अमिताभ के इस शो का पहला सीजन साल 2000 में ऑन एयर हुआ था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular