किशनगंज में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) सेंटर के निर्माण को लेकर नया विवाद सामने आया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने प्रशासन पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया है। इमाम अली के मुताबिक AMU सेंटर के निर्माण पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल
.
जबकि जिले में नदी किनारे बन रहे पुलिस लाइन भवन और अन्य बड़े निर्माण कार्यों पर इन नियमों को नजरअंदाज किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे को NGT कोर्ट में ले जाने का ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ईद के बाद AMU सेंटर के समर्थन में बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इमाम अली ने स्पष्ट किया कि वे नदी किनारे हो रहे अन्य निर्माण कार्यों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेंगे। उनका कहना है कि सभी निर्माण कार्यों के लिए एक समान नियम होने चाहिए। जिसे लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है।