Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
HomeबॉलीवुडAnushka Sharma Virat Kohli step out for dinner after Avneet Kaur controversy...

Anushka Sharma Virat Kohli step out for dinner after Avneet Kaur controversy | अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को किया इग्नोर?: वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स का दावा, बोले- अवनीत की फोटो लाइक करने पर भाभी गुस्सा हैं


15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस कार से उतरते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन जैसे ही विराट ने उन्हें हाथ दिया तो वह बिना उनका सहारा लिए कार से उतर गईं। इसके बाद से यूजर्स इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। उनका कहना है कि अवनीत की फोटो लाइक करने पर एक्ट्रेस गुस्सा हैं।

वीडियो में सबसे पहले विराट कोहली को कार से उतरते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद जब अनुष्का शर्मा कार से उतर रही थीं, तो विराट ने उनकी ओर हाथ बढ़ाया। हालांकि, अनुष्का बिना उनका हाथ पकड़े ही खुद कार से उतर गईं। इसके बाद दोनों एक रेस्टोरेंट की ओर जाते हुए नजर आते हैं। यह वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है।

जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो इसमें यूजर्स अपना रिएक्शन देने लगे। एक ने लिखा, ‘लगता है लाइक के बाद अनुष्का नाराज हो गई हैं।’, दूसरे ने लिखा, ‘बेचारा विराट।’, तीसरे ने लिखा, ‘अब एल्गोरिदम समझाएगी भाभी जी चीकू भैया को।’, चौथे ने लिखा, ‘अवनीत कौर के कांड के बाद भाभी गुस्सा है।’ इसके अलावा कई युजर्स ने अनुष्का की साइड लेते हुए कहा कि 5 सेकंड की क्लिप से लोग अनुष्का को बुरा भला कह रहे हैं।

विराट ने की थी अवनीत की पोस्ट लाइक

विराट कोहली ने हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर की एक पोस्ट को लाइक किया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद विराट ने उस लाइक को हटा दिया था। लेकिन इसी बीच विराट के लाइक का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे इस मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। लेकिन विराट ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि फीड क्लियर करते समय ऐसा लगता है कि एल्गोरिदम ने गलती से कोई इंटरैक्शन रजिस्टर कर लिया है। इसके पीछे मेरा कोई इरादा नहीं था। मैं आपसे निवेदन करता हूं कि कृपया बेवजह कोई भी बातें नहीं बनाएं। समझने के लिए धन्यवाद।

राहुल वैद्य ने विराट को बताया था जोकर

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट-अवनीत कंट्रोवर्सी पर इंस्टाग्राम पर एक मजाकिया वीडियो पोस्ट किया था। इसमें उन्होंने कोहली पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर देगा जो मैंने नहीं किए हैं। तो जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर PR न करें। ये मेरी गलती नहीं है, इंस्टाग्राम की गलती है।’

राहुल आगे कहते हैं, विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है। तो शायद ये भी इंस्टाग्राम की ग्लिच होगी। विराट कोहली ने ब्लॉक नहीं किया होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने कहा होगा कि मैं तुम्हारे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देता हूं।’ इसके अलावा राहुल ने विराट और उनके फैंस को जोकर भी बताया, जिसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, अब क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने भी राहुल वैद्य को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular