- Hindi News
- Business
- Apple Iphone 17 Vs Iphone 16: Which One Is Better To Buy, Know Details Here
नई दिल्ली20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आईफोन-17 सीरीज में इस बार 128 GB के स्टोरेज ऑप्शन को बंद कर दिया गया है।
एपल ने 9 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में आईफोन-17 सीरीज लॉन्च कर दी है। इस बार कंपनी ने प्लस वेरिएंट की जगह एपल का अब तक का सबसे पतला फोन आईफोन एयर लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपए है, जो 1,59,900 रुपए तक जाती है।
आईफोन-17 सीरीज में पहली बार 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और प्रो मॉडल्स में ओवरहीटिंग को रोकने के लिए वेपर कूलिंग चैंबर भी दिया गया है। इसके अलावा 17 सीरीज में 12MP की जगह 18MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस सीरीज में बेस वैरिएंट आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। आईफोन-17 और आईफोन-16 की कीमत में 13 हजार रुपए का अंतर है।
लेकिन आईफोन 17 के बेस वैरिएंट में स्टोरेज को 128 GB से बढ़ाकर 256 GB कर दिया गया है। आईफोन 16 के बेस वैरिएंट में 128 GB स्टोरेज मिलता था।
यहां हम आईफोन-17 और 16 सीरीज का कंपेरिजन बता रहे हैं। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च होने के बाद आईफोन 16 सीरीज के दामों को घटा दिया गया है…




आईफोन 17 मॉडल में 16 से बेहतर कैमरा, लेकिन कीमत ज्यादा
- कीमत और वैल्यू: आईफोन 16 का 128 GB वैरिएंट अब डिस्काउंट के साथ ₹69,999 में मिल रहा है, जबकि आईफोन 17 में स्टोरेज को बढ़ाकर 256 GB कर दिया गया है। इसकी कीमत ₹82,900 से शुरू है। अगर ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो 17 खरीदना सही है।
- डिस्प्ले अपग्रेड: आईफोन 16 में 60Hz डिस्प्ले है, जो स्मूथ नहीं लगता, लेकिन आईफोन 17 सीरीज के सभी मॉडल्स में 120Hz प्रो-मोशन डिस्प्ले मिलेगा, जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग को सुपर स्मूथ बनाएगा। अगर हाई रिफ्रेश रेट चाहिए, तो आईफोन 17 लेना सही रहेगा।
- परफॉरमेंस और AI: आईफोन 16 का A18 चिप अच्छा है, लेकिन आईफोन 17 का A19 चिप 25% फास्ट और एपल इंटेलिजेंस के लिए ऑप्टिमाइज्ड है। अगर AI फीचर्स जैसे बेहतर Siri या इमेज एडिटिंग टूल यूज करना है, तो आईफोन 17 बेहतर है।
- कैमरा और बैटरी: आईफोन 16 का कैमरा अच्छा है, लेकिन आईफोन 17 में 18MP का फ्रंट कैमरा, 48MP टेलीफोटो (Pro में) लेंस और बड़ी बैटरी मिलेगी। अगर आपको एडवांस कैमरा के साथ बड़ी बैटरी चाहिए तो 17 खरीदना सही रहेगा।
- डिजाइन और फ्यूचर-प्रूफ: आईफोन 16 का डिजाइन पुराना लग सकता है, जबकि आईफोन 17 में 5.6mm पतला एयर मॉडल पेश किया गया है। जो अब तक का सबसे स्लिम आईफोन है। अगर आपको स्लिम फोन पसंद है, तो आईफोन एयर सही ऑप्शन है।
एपल के ‘ऑव ड्रॉपिंग’ इवेंट में वॉच और एयरपॉड्स भी लॉन्च किए गए…




ये खबर भी पढ़ें…
सबसे पतला आईफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹1.20 लाख: आईफोन-17 सीरीज में 4 फोन पेश, हार्ट रेट बताने वाला पहला एयरपॉड भी लॉन्च

एपल ने अपने सालाना इवेंट ‘ऑव ड्रॉपिंग’ में अपना सबसे पतला आईफोन लॉन्च किया। आईफोन एयर 5.6mm पतला है। इसकी शुरुआती कीमत 1.20 लाख रुपए है। इवेंट में आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स भी लॉन्च किया गया है। प्रो वैरिएंट में अब तक की सबसे बड़ी आईफोन बैटरी मिलेगी। 17 सीरीज की शुरुआती कीमत 82,900 रुपए है। पूरी खबर पढ़ें…