सिरोही में 11 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान के लिए आवेदन।
स्वतंत्रता दिवस 2025 (15 अगस्त) के अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और निजी क्षेत्र के व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंध में पहले आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त
.
अब यह अंतिम तिथि बढ़ाकर 11 अगस्त 2025 शाम 5:00 बजे तक कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश राय सापेला ने इस बारे में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि अधिकारी, कर्मचारी और निजी क्षेत्र के व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर 11 अगस्त 2025 को शाम 5:00 बजे तक जिला कलेक्टर कार्यालय की सामान्य शाखा में या अतिरिक्त जिला कलेक्टर के समक्ष जमा करवा सकते हैं। इसके बाद प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।