Application for HP TET November 2025 starts today; Age limit 45 years, exam from 2 to 16 November | सरकारी नौकरी: HP TET नवंबर 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू; एज लिमिट 45 साल, 2 से 16 नवंबर तक एग्जाम

4 Min Read


  • Hindi News
  • Career
  • Application For HP TET November 2025 Starts Today; Age Limit 45 Years, Exam From 2 To 16 November

16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (HPBOSE) ने एचपी टीईटी नवंबर 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

करेक्शन विंडो 4 से 6 अक्टूबर तक खुली रहेगी। यह परीक्षा 2 नवंबर से 16 नवंबर तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • जेबीटी : 12वीं पास, एजुकेशन में डिप्लोमा (D.Ed/ D.El.Ed)
  • टीजीटी : ग्रेजुएट : एजुकेशन में डिग्री (B.Ed/ B.El.Ed)

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 18 साल
  • अधिकतम : 45 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

एग्जाम शेड्यूल :

एग्जाम का नाम तारीख समय ड्यूरेशन
पंजाब TET 02-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
उर्दू TET 02-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
TGT (आर्ट्स) TET 05-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
TGT (मेडिकल) TET 05-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
जेबीटी TET 08-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
TGT (संस्कृत) TET 08-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
TGT (नॉन मेडिकल) TET 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
TGT (हिंदी) TET 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे
स्पेशल एजुकेटर TET (Class Pre-Primary to V) 16-11-2025 10:00 AM – 12:30 PM ढाई घंटे
स्पेशल एजुकेटर TET (Class VI to XII) 16-11-2025 02:00 PM – 04:30 PM ढाई घंटे

फीस :

  • जनरल : 1200 रुपए
  • एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग : 700 रुपए

सिलेक्शन प्रोसेस :

रिटन एग्जाम के बेसिस पर

सैलरी :

जारी नहीं

एग्जाम पैटर्न :

  • मोड : ऑफलाइन
  • टोटल क्वेश्चन : 150
  • मार्किंग स्कीम : हर क्वेश्चन 1 नंबर का
  • निगेटिव मार्किंग – नहीं
  • क्वालिफाइंग मार्क्स : 90
  • रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
  • होमपेज पर, TET 2025 के लिए न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • नाम, डेट ऑफ बर्थ जैसे जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म जमा करें।
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें

बिहार STET 2025 के लिए आवेदन आज से शुरू; एज लिमिट 37 साल, 16 सितंबर लास्ट डेट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (STET) के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू है। उम्मीदवार बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

बिहार में 129 पदों पर निकली भर्ती; 10वीं, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट्स को मौका, एज लिमिट 37 साल

बिहार स्टेट चाइल्ड प्रोटेक्शन सोसायटी (राज्य बाल संरक्षण समिति) बिहार ने 129 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट state.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment