Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeबॉलीवुडarchana puran fractured her hand during shooting | शूटिंग के दौरान अर्चना...

archana puran fractured her hand during shooting | शूटिंग के दौरान अर्चना पूरन का हाथ फ्रैक्चर हुआ: राजकुमार राव के साथ शूट कर रहीं थी, प्रोडक्शन में देरी के लिए एक्टर से माफी मांगी


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अर्चना पूरन सिंह, राजकुमार राव के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहीं थी। इस दौरान एक्ट्रेस के हाथ में फ्रैक्चर हो गया। इसकी जानकारी हाल ही में अर्चना ने अपने व्लॉग में दी।

सेट पर फिसलने के कारण लगी चोट

एक्ट्रेस शूटिंग के दौरान सेट पर फिसल गईं। जिसके कारण उनकी कलाई टूट गई और उनके चेहरे पर चोटें आईं। चोट लगने के तुरंत बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उनकी सर्जरी हुई।

व्लॉग शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी।

व्लॉग शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी।

व्लॉग में शेयर किया पूरा किस्सा

अर्चना पूरन ने अपने व्लॉग में काफी बातें शेयर करते हुए कहा- शूट करते समय मुझे चोट लग गई। जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। मैंने राजकुमार को फोन करके प्रोडक्शन में देरी के लिए माफी मांगी है। मैंने राजकुमार से कहा कि मैं जल्द ही फिर से काम पर वापस आउंगी। क्योंकि मैं नहीं चाहती थीं कि मेरे कारण पूरी टीम को कोई नुकसान हो।

अर्चना के बेटे आर्यमन चोट लगने की खबर सुनकर रोने लगे।

अर्चना के बेटे आर्यमन चोट लगने की खबर सुनकर रोने लगे।

मां को चोट लगने की खबर सुन रोने लगे बेटे आर्यमन

वीडियो में अर्चना ने चोट लगने की घटना के बारे में बताया कि जब उनके बेटे आयुष्मान ने अपने भाई आर्यमन को इस घटना के बारे में बताया, तो वह ये सुनकर शॉक हो गया था। अर्चना ने कहा- मेरे चेहरे पर चोटें आई हैं ये सुनकर आर्यमन काफी दुखी हो गया था।

जो होता है अच्छे के लिए होता है- अर्चना

अर्चना ने वीडियो के आखिर में हेल्थ अपडेट देते हुए कहा- ‘जो होता है अच्छे के लिए होता है। मेरा यही मानना है कि मैं ठीक हूं, और हमेशा की तरह मैं इस सिचुएशन में भी पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रही हूं। अब पता चला रहा है कि एक हाथ से काम करना काफी मुश्किल है वो भी बाएं हाथ से ज्यादा मुश्किल है।’ एक्ट्रेस ने अपने पति परमीत से व्लॉग में कहा- ‘आपको लग रहा है कि मैं ठीक हूं, लेकिन मेरा अभी एक बड़ा ऑपरेशन हुआ है।’

वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया।

वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दिया।

यूट्यूब पर काफी एक्टिव रहती हैं अर्चना

अर्चना के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1987 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जलवा से की थी। साथ ही एक्ट्रेस कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं और लंबे समय से कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं, इसके अलावा, वह यूट्यूब पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अर्चना ने अपना यूट्यूब चैनल बनाया हुआ है और उस पर व्लॉग शेयर करती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular