Last Updated:
Astro Tips: तलवे केवल चलने का साधन नहीं, ये हमारे जीवन की दिशा और दशा दोनों का संकेत भी देते हैं. क्या आपके तलवों का आकार बता सकता है कि आपको धन मिलेगा या नहीं? क्या तलवों की रेखाएं बता सकती हैं कि जीवन में कित…और पढ़ें
तलवों की बनावट में छिपा है किस्मत का राज!
हाइलाइट्स
- तलवों का आकार जीवन की दिशा का संकेत देता है.
- तलवों का रंग स्वास्थ्य और समृद्धि का प्रतीक है.
- तलवों की रेखाएं बुद्धिमत्ता और भाग्य का संकेत देती हैं.
Astro Tips: सामुद्रिक शास्त्र में हमारे शरीर के अंगों की बनावट, रंग और चिन्हों के आधार पर भविष्य जानने की विधियां वर्णित हैं. तलवों और हथेलियों को विशेष रूप से धन, स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़ा हुआ माना गया है. अगर आप अपने तलवों की देखभाल करें तो न केवल धन की समस्याओं से बच सकते हैं, बल्कि अपने स्वास्थ्य को भी बेहतर बना सकते हैं. इस आर्टिकल में हम ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्री धर्मेंद्र दीक्षित से जानते हैं कि हमारे तलवे क्या कहते हैं और वे किस प्रकार हमारे भाग्य और जीवन की दिशा का संकेत देते हैं.
क्या बताता है तलवों का आकार?
लंबे तलवे होने को आम तौर पर मूर्खता की निशानी माना जाता है, लेकिन यह धारणा सही नहीं है. लंबे तलवे वाले लोग सामान्यतः आलसी हो सकते हैं लेकिन उन्हें जीवन में सफलता अवश्य मिलती है. वहीं जिनके तलवे सामान्य से बहुत छोटे होते हैं वे लोग जीवन में अधिक मानसिक तनाव और चिंता का सामना करते हैं और उन्हें अधिक संघर्ष करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- Astro Tips: 99% लोग करते हैं ये 3 गलतियां, जिसकी वजह से बनी रहती है धन की समस्या! जानें बचाव और उपाय
तलवे का रंग किस बात का संकेत देता है?
तलवों का रंग भी बहुत कुछ कहता है. अगर तलवे स्वच्छ, गुलाबी और एक समान रंग के हों, तो यह अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि का संकेत है. अगर तलवे में पीलापन है, तो यह जीवन में कष्ट या खराब दाम्पत्य जीवन की ओर संकेत करता है. काले धब्बे हो तो लीवर की जांच अवश्य करवाएं.
तलवों की रेखाएं
अगर तलवे से एक लंबी सीधी रेखा अंगूठे से निकलकर जाती हो तो यह व्यक्ति की बुद्धिमत्ता का प्रतीक है. जिनके तलवों में कम रेखाएं होती हैं वे अधिक भाग्यशाली माने जाते हैं. वहीं, बहुत अधिक रेखाएं संघर्ष, मेहनत और जीवन में अस्थिरता का संकेत देती हैं.
ऐसे लोग होते हैं बेहद लकी?
अगर तलवे के अंगूठे के नीचे एक साफ और लंबी रेखा हो जो ऊपर की ओर उठ रही हो तो यह बेहद शुभ माना जाता है. यह बताता है कि व्यक्ति जीवन में लगातार प्रगति करेगा. ऐसे लोग बेहद लकी भी माने जाते हैं.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम महिला ने की अनिरुद्धाचार्य महाराज से अपनी जमीन पर राम मंदिर बनवाने की मांग, VIDEO हो रहा वायरल
पैरों की उंगलियों से क्या संकेत मिलते हैं?
अगर पैर का अंगूठा बगल की उंगली से छोटा हो, तो यह शुभ होता है. यह बताता है कि व्यक्ति जहां भी जाएगा, उसका प्रभाव बना रहेगा. अगर सबसे छोटी उंगली बहुत छोटी है या उसका नाखून बहुत छोटा है, तो यह वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा नहीं माना जाता. टेढ़ी-मेढ़ी उंगलियां या बहुत लंबी छोटी उंगली हों तो ये दो विवाह के योग का संकेत देती हैं.