Tuesday, April 15, 2025
Tuesday, April 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBA की फीस भरने के लिए छात्र ने की चोरी: झांसी...

BA की फीस भरने के लिए छात्र ने की चोरी: झांसी में दो किराना शॉप से सरसो तेल चुराया, 3 आरोपी गिरफ्तार – Jhansi News



झांसी पुलिस ने चोरी के मामले में छात्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

झांसी में बीए की फीस भरने के लिए एक छात्र चोर बन गया। उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर दो दुकानों से सरसो तेल और अन्य सामान चुराया। मगर, वो फीस भर पाता, उससे पहले ही पुलिस ने उसे दोनों साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

.

पुलिस पूछताछ में छात्र ने फीस के लिए चोरी करने की बात कबूली तो पुलिस दंग रह गई। चोरी का माल बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

दो दुकानों में हुई थी चोरी

बबीना के सुभाष नगर निवासी धर्म प्रकाश अग्रवाल और राजेश शर्मा की टाउनशिप में जनरल स्टोर की दुकानें हैं। दो अप्रैल को अज्ञात चोर दुकान से सरसो का तेल और अन्य सामान चुराकर ले गए थे। पीड़ित ने 11 अप्रैल को बबीना थाने में केस दर्ज कराया था। इसके बाद से पुलिस चारों की तलाश कर रही थी।

शनिवार रात को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिमरावारी के जंगल से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान बबीना के आरामशीन निवासी चंदू यादव, अभय अहिरवार उर्फ सीमर और ओरछा के पठारी गांव निवासी बृजेंद्र वंशकार के रूप में हुई है। तीनाें ने मिलकर दोनों दुकानों में चोरी की थी।

बीए की फीस जमा करनी थी

सीओ सदर लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि आरोपी बृजेंद्र कस्बे के एक महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। फीस में 3 हजार रुपए कम होने से उसने चोरी की थी। फीस की रकम जुटाने की खातिर उसने चोरी की थी। वारदात में शामिल चंदू यादव और अभय अहिरवार पहले भी जेल जा चुके। दोनों ने ही बृजेंद्र को चोरी कर फीस भरने की सलाह दी थी। अब जेल जाने पर उसे अपने किए पर पछताबा हो रहा है।

तीनों आरोपियों से चोरी के 30 पाउच सरसों का तेल, टॉयलेट साफ करने की बोतलें समेत अन्य चोरी की वस्तुएं बरामद हुई हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular