Sunday, May 4, 2025
Sunday, May 4, 2025
HomeबॉलीवुडBabil khan cried and abused the industry in his viral video, later...

Babil khan cried and abused the industry in his viral video, later account suspended | रोते-बिलखते बाबिल ने इंडस्ट्री को कहे अपशब्द: गाली दी, एक्टर का बुरा हाल देख फिक्रमंद हुए फैंस, तुरंत हटाया गया वीडियो, अब अकाउंट हुआ बंद


6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इरफान खान के बेटे बाबिल खान एक वीडियो के चलते सुर्खियों में आ गए हैं, जिसमें वो रोते-बिलखते नजर आ रहे हैं। इमोशनल ब्रेकडाउन के इस वीडियो में बाबिल रोते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। बाबिल ने वीडियो में अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर जैसे कुछ एक्टर्स के नाम का जिक्र भी किया है। हालांकि अब वीडियो उनके अकाउंट से हटा दिया गया है और उनका अकाउंट भी बंद हो चुका है। लेकिन इससे पहले ही उनका वीडियो वायरल हो गया है।

सामने आए वीडियो में बुरी तरह रोते हुए बॉलीवुड के लिए अपशब्द कहे, जो दैनिक भास्कर अपनी खबर में नहीं लिख सकता। आगे उन्होंने कहा, बॉलीवुड बहुत रूड है। बॉलीवुड सबसे सबसे ज्यादा फेक है। सबसे फेक इंडस्ट्री जिसका मैं हिस्सा रहा हूं। यहां कुछ लोग हैं जो बॉलीवुड को बेहतर बनाना चाहते हैं। मैं आपको बहुत कुछ दिखाना चाहता हूं। बहुत कुछ। मेरे पास आपको देने के लिए बहुत कुछ है। ये कहते ही बाबिल फूट-फूटकर रोने लगे।

इसी समय का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें बाबिल ने कहा है, मैं ये कहना चाहता हूं कि आप लोगों को पता हो कि यहां शनाया कपूर, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और आदर्श गौरव और यहां तक कि अरिजीत सिंह भी हैं। यहां बहुत सारे नाम हैं, बॉलीवुड कितना ****, बॉलीवुड बहुत रूड है।

रेडिट में पोस्ट किए गए इन वीडियोज के साथ दावा किया जा रहा है कि बाबिल ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए थे। हालांकि कुछ ही देर बाद ये वीडियो हटा दिए गए। हालांकि अब इंस्टाग्राम पर बाबिल खान की प्रोफाइल नजर नहीं आ रही है।

वीडियो सामने आने के बाद कई लोग बाबिल के लिए फिक्रमंद हो गए हैं। कई लोगों का कहना है कि बाबिल को जल्द से जल्द मदद दी जानी चाहिए। वहीं कुछ का सवाल है कि कहीं ये उनका सुसाइड नोट तो नहीं हैं।

बताते चलें कि कुछ समय पहले ही बाबिल ने पिता इरफान खान की डेथ एनिवर्सरी पर उनके लिए पोस्ट शेयर की थी। इसके अलावा बाबिल कई मौकों पर ट्रोलिंग होने पर सफाई दे चुके हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular