Last Updated:
Basoda 2025 Upay : शीतला अष्टमी का पर्व केवल पूजा-पाठ का अवसर नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा समय है जब माता शीतला की कृपा से घर में समृद्धि और शांति आती है. इस दिन किए गए उपाय संतान के जीवन को बेहतर बनाने में मदद करत…और पढ़ें
बासोड़ा के सरल उपाय!
हाइलाइट्स
- शीतला अष्टमी पर जल का छिड़काव करें.
- माता शीतला को लाल रंग की वस्तुएं अर्पित करें.
- बासी भोजन को माता शीतला और गाय को अर्पित करें.
Basoda 2025 Upay : शीतला अष्टमी हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे बसोड़ा भी कहा जाता है. यह पर्व खासकर माताएं अपने बच्चों की भलाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना के लिए रखती हैं. शीतला अष्टमी होली के आठ दिन बाद, चैत्र माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है. इस दिन माता शीतला की पूजा करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है. इस दिन विशेष पूजा और उपाय करने से संतान के जीवन में सुख-समृद्धि, अच्छा स्वास्थ्य और अपार सफलता मिलती है. इस बार शीतला अष्टमी कब रखी जा रही इस दिन क्या उपाय करें आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
शीतला सप्तमी और शीतला अष्टमी
हिंदू पंचांग के अनुसार शीतला सप्तमी 2025 में 21 मार्च, को मनाई जा रही है. ये सुबह 2 बजकर 45 मिनट से लेकर 4 बजकर 23 मिनट तक होगा. वहीं, शीतला अष्टमी 22 मार्च, को मनाई जा रही है. जो सुबह 4:23 से लेकर 23 मार्च, सुबह 5:23 बजे तक रहेगा.
शीतला अष्टमी के उपाय
1. जल का छिड़काव
शीतला अष्टमी के दिन सबसे पहले माता शीतला की पूजा में उपयोग किया गया जल का एक छोटा सा भाग बचा लें. फिर इसे अपने घर में विभिन्न स्थानों पर छिड़कें. यह उपाय घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में सहायक होता है और सकारात्मकता का प्रवाह बढ़ाता है. घर के वातावरण में ताजगी और शांति का संचार होता है.
यह भी पढ़ें – आत्मविश्वासी और अपने लक्ष्य के प्रति जुनूनी होते हैं इस नाम अक्षर के जातक, कई क्वालिटी लेकर पैदा होते हैं ये लोग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
2. लाल रंग की वस्तुएं अर्पित करें
माता शीतला को इस दिन लाल रंग की वस्तुएं अर्पित करें. आप उन्हें लाल रंग के फूल, वस्त्र, श्रृंगार सामग्री आदि अर्पित कर सकते हैं. इससे घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. लाल रंग को शुभ और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है, इसलिए यह विशेष रूप से शीतला अष्टमी के दिन किया जाता है.
3. बासी भोग का महत्व
शीतला अष्टमी के दिन बासी भोजन को माता शीतला को अर्पित करना एक महत्वपूर्ण उपाय है. इस भोजन को अर्पित करने के बाद, उसी भोजन को गाय को भी खिलाना चाहिए. गाय को भोजन कराना और गौ सेवा करना संतान के लिए बहुत लाभकारी होता है. अगर संभव हो तो गौशाला में संतान के नाम से दान भी करें. इस उपाय से संतान के सभी दुख समाप्त होते हैं और उनका जीवन सुखमय बनता है.
4. मंत्र जाप करें
माता शीतला की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए शीतला अष्टमी के दिन मंत्र जाप करें. यह मंत्र है:
“शीतले त्वं जगन्माता शीतले त्वं जगत्पिता. शीतले त्वं जगद्धात्री शीतलायै नमो नमः.”
इस मंत्र का जाप करने से संतान का भविष्य उज्जवल होता है और उसके जीवन की सभी कठिनाइयां दूर होती हैं. साथ ही संतान को अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद मिलता है.
यह भी पढ़ें –हमेशा रहते हैं बीमार? बार-बार काटने पड़ते हैं अस्पताल के चक्कर? जरूर आपके मोबाइल नंबर में होगा ऐसा कॉम्बीनेशन!
5. व्रत का पालन
अगर आप शीतला अष्टमी का व्रत करते हैं, तो इसे पूरी श्रद्धा और निष्ठा से करें. इस दिन खास ध्यान रखें कि घर का वातावरण स्वच्छ और पवित्र रहे, ताकि देवी शीतला की कृपा बनी रहे. व्रत करने से संतान के जीवन में आने वाली समस्याएं खत्म होती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं.
March 16, 2025, 11:33 IST
बासोड़ा पर करें 5 उपाय, होगा संतान का भग्योदय! बनी रहेगी मां शीतला की कृपा!