Thursday, April 3, 2025
Thursday, April 3, 2025
HomeबॉलीवुडBatman actor Val Kilmer Passed away at 65 | नहीं रहे बैटमैन...

Batman actor Val Kilmer Passed away at 65 | नहीं रहे बैटमैन एक्टर वैल किल्मर: निमोनिया बिगड़ने से 65 साल की उम्र में लॉस एंजिलिस में निधन हुआ, 2020 में कैंसर फ्री हुए थे


12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिल्म बैटमैन फॉरएवर (1995) में बैटमैन का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड एक्टर वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। 1 अप्रैल को एक्टर ने लॉस एंजिलिस में आखिरी सांसें लीं। एक्टर ने कुछ समय पहले ही गले के कैंसर से निजात पाई थी।

वैल किल्मर की बेटी मर्सिडीज किल्मर ने वैल के निधन की पुष्टि की है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने वैल की बेटी के हवाले से लिखा है, साल 2014 में उन्हें गले का कैंसर डायग्नोज हुआ था। कुछ समय बाद वो ठीक हो गए थे, लेकिन बाद में उन्हें निमोनिया हो गया और वो ठीक नहीं हो सके। उनका निधन लॉस एंजिलिस में हुआ है।

जनवरी 2015 में वैल को हॉस्पिटलाइज होना पड़ा था। रिपोर्ट्स थीं कि वो ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं। हालांकि बाद में सामने आया कि एक्टर को थ्रोट कैंसर है। साल 2017 में कंडीशन क्रिटिकल होने के चलते उनके उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी और आवाज भी जाने लगी थी। ऑपरेशन कर उनके गले में एक इलेक्ट्रिक वॉइस बॉक्स लगाया गया था। उनकी लगातार कीमोथैरेपी चली थी।

2020 में हुए थे कैंसर फ्री

साल 2020 में एक्टर वैल किल्मर कैंसर फ्री हो चुके थे। हालांकि मेडिकल कंडीशन बिगड़ने के चलते उन्हें खाना खाने में दिक्कत होती थी। ऐसे में उन्हें फीडिंग ट्यूब के जरिए खाना दिया जाता था।

बताते चलें कि वैल किल्मर ने 1984 की फिल्म टॉप सीक्रेट से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो द घोस्ट एंड द डार्कनेस, बैटमैन फॉरएवर, द सेंट, द प्रिंस ऑफ इजिप्ट, एलेक्जेंडर, किस किस बैंग बैंग और स्नोमैन जैसी बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। वैल किल्मर की आखिरी फिल्म टॉप गनः मैवरिक थी, जो साल 2022 में रिलीज हुई है।

AI से क्रिएट की गई वॉयस

साल 2021 में वैल किल्मर ने लंदन बेस्ड सॉफ्टवेयर कंपनी सोनेटिक के साथ काम किया था। इस कंपनी ने AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से उनकी आवाज डिजिटली रीक्रिएट की थी। इसके लिए 40 वोकल मॉडल्स तैयार किए गए थे। ऐसा इसलिए किया गया था, क्योंकि गले के कैंसर के चलते उनकी आवाज बिगड़ चुकी थी। वो चाहते थे कि फ्यूचर में उनकी आवाज जाने पर भी वो अपनी ही आवाज यूज कर सकें। फिल्म टॉप गनः मैवरिक में डायरेक्टर जोसेफ कोसिंस्की ने उनकी AI जनरेटेड वॉयस की बजाए उनकी असल आवाज इस्तेमाल की थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular