Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
Homeस्पोर्ट्सBBL Final: भारत कब और कैसे देख पाएंगे बिग बैश लीग का...

BBL Final: भारत कब और कैसे देख पाएंगे बिग बैश लीग का फाइनल LIVE, यहां जाने सबकुछ – India TV Hindi


Image Source : GETTY
होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर

Hobart Hurricanes vs Sydney Thunder Big Bash League 2024-25 Final Live Streaming: बिग बैश लीग 2024-25 में जिस घड़ी का सभी को इंतजार था, वो करीब आ चुकी है। एक दिन बाद लीग के इस सीजन के विजेता का पता लग जाएगा। बिग बैश लीग 2024-25 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला जाएगा।  होबार्ट इस सीजन में लीग स्टेज की पाइंट्स टेबल में टॉप पर रहा और 21 जनवरी को होबार्ट में खेले गए क्वालीफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, थंडर ने पहले नॉकआउट मैच में मेलबर्न स्टार्स को हराकर और फिर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए चैलेंजर मैच में सिडनी सिक्सर्स पर चार विकेट से जीत हासिल करके खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया। आइए जानते हैं कब और कहां खेला जाएगा बिग बैश लीग का फाइनल मैच और भारत में कैसे देख पाएंगे खिताबी मुकाबला…….

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल मैच कब और कहां खेला जाएगा?

बिग बैश लीग 2024-25 का फाइनल मैच होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच सोमवार, 27 जनवरी को होबार्ट के निंजा स्टेडियम (बेलेरिव ओवल) में खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा।

भारत में होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल मैच किस चैनल पर आएगा?

होबार्ट हरिकेंस और सिडनी थंडर के बीच बिग बैश लीग 2024-25 का फाइनल मैच भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाया जाएगा।

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में कैसे देख पाएंगे?

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर फाइनल मैच का टॉस किस समय पर होगा?

होबार्ट हरिकेंस बनाम सिडनी थंडर बिग बैश लीग 2024-25 फाइनल के लिए टॉस दोपहर 1:15 बजे IST पर होगा।

दोनों टीमों का स्क्वाड

होबार्ट हरिकेंस: नाथन एलिस (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), कैलेब ज्वेल, मिशेल ओवेनबेन मैकडरमोट, निखिल चौधरी, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, कैमरून गैनन, पीटर हैटज़ोग्लू, रिले मेरेडिथ, जेक डोरन, पैट्रिक डूली, चार्ली वाकिम

सिडनी थंडर: डेविड वार्नर (कप्तान), ह्यूग वीबगेन, मैथ्यू गिलकेस, सैम बिलिंग्स (विकेट कीपर), जॉर्ज गार्टन, जेसन संघा, क्रिस ग्रीन, नाथन मैकएंड्रू, टॉम एंड्रयूज, वेस एगर, तनवीर संघा, डेनियल क्रिश्चियन, मोहम्मद हसनैन, ओलिवर डेविस।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular