Monday, March 31, 2025
Monday, March 31, 2025
Homeस्पोर्ट्सBCCI ने मंगवाए स्पिन बॉलिंग कोच के लिए आवेदन, कौन कर सकता...

BCCI ने मंगवाए स्पिन बॉलिंग कोच के लिए आवेदन, कौन कर सकता है अप्लाई, क्या है आखिरी तारीख, पढ़ें पूरी डिटेल्स – India TV Hindi


Image Source : INDIA TV
बीसीसीआई स्पिन बॉलिंग कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार, 28 मार्च को बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में स्पिन गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन मंगवाए हैं। बीसीसीआई ने इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज जरिए दी है। इस पद के लिए कौन-कौन अप्लाई कर सकता है, बीसीसीआई ने इसकी भी जानकारी दे दी है। वहीं इस पद के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी बताई है। यह भूमिका भारत की सीनियर टीमों (पुरुष और महिला), भारत ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 टीमों और BCCI COE में ट्रेनिंग लेने वाले राज्य संघ के खिलाड़ियों सहित सभी फॉर्मेट और ऐज ग्रुप में भारत की स्पिन बॉलिंग टैलेंट को आगे बढ़ाने की होगी। इस पद के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 10 अप्रैल, 2025 को शाम 5 बजे तक है।

क्या होगी स्पिन बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी?

स्पिन बॉलिंग कोच को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड के साथ मिलकर कोचिंग प्रोग्राम्स और परफॉर्मेंस मॉनीटरिंग के लिए प्लान तैयार करेंगे। इसके अलावा सेलेक्टर्स, राष्ट्रीय व राज्य के कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्ट, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग एक्सपर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्लान्स बनाएंगे। स्पिन बॉलिंग कोच की प्रमुख जिम्मेदारियों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट टीमों के लिए ट्रेनिंग सेशन का प्लान बनाना और लागू करना, जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को टेक्निकल कोचिंग देने का होगा। वहीं कोच को खिलाड़ियों निजी प्रदर्शन पर भी ध्यान देना होगा। अन्य स्पेशलिस्ट कोच, चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ के साथ स्पिन बॉलर्स की तलाश करना और उनकी प्रतिभा को विकसित करने जैसे काम होंगे।

स्पिन बॉलिंग कोच के लिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

  • स्पिन बॉलिंग कोच के लिए क्या योग्यता और अनुभव की जरूरत है। इसके लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनकेपास कम से कम 75 फर्स्ट क्लास का अनुभव हो और हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के साथ कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का ट्रैक रिकॉर्ड हो।
  • बीसीसीआई COE लेवल 3 परफॉरमेंस कोच किनके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया वुमेन/आईपीएल/स्टेट टीम के साथ कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का अनुभव हो।
  • बीसीसीआई COE लेवल 2 कोच जिसके पास हाई-परफॉरमेंस सेंटर/इंटरनेशनल/इंडिया ए/इंडिया अंडर-19/इंडिया महिला/आईपीएल टीम के लिए कम से कम 3 सालों (पिछले 7 सालों में) का क्रिकेट कोचिंग का अनुभव हो।

यह भी पढ़ें

GT vs MI: IPL में कैसा है गुजरात और मुंबई का हेड टू हेड रिकॉर्ड, किसका पलड़ा भारी, जानें यहां पूरी जानकारी

विराट कोहली के नाम होगा एक और रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही इस मामले में छोड़ देंगे शिखर धवन को पीछे

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular