Monday, March 17, 2025
Monday, March 17, 2025
Homeस्पोर्ट्सBGT जीतते ही बदल गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस नहीं बल्कि...

BGT जीतते ही बदल गया ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, पैट कमिंस नहीं बल्कि इस दिग्गज को मिली टीम की कमान – India TV Hindi


Image Source : GETTY
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम

Australia tour of Sri Lanka: भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम अब श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो सिर्फ एक औपचारिकता होगी क्योंकि वह टीम इंडिया को सीरीज में हराने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। 

WTC फाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। 11 से 15 जून के बीच WTC फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी क्योंकि पैट कमिंस पितृत्व अवकाश पर हैं। बता दें, कमिंस दूसरी बार पिता बनने वाले हैं और उनके श्रीलंका के खिलाफ खेलना पहले से ही मुश्किल लग रहा था जिस पर अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मोहर लगा दी है।

हेजलवुड और मार्श को नहीं मिली जगह

जोश हेजलवुड अपनी पिंडली की चोट से उबर रहे हैं जबकि मिचेल मार्श को बाहर रखा गया है। दोनों खिलाड़ियों का ध्यान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर है जो श्रीलंका दौरे के तुरंत बाद होगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम के ऐलान की आखिरी तारीख 12 जनवरी है। अब देखना होगा कि इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलियन टीम में किस-किस खिलाड़ी को शामिल किया जाता है।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली और नेशनल सिलेक्शन पैनल के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि श्रीलंका दौरे के लिए चुनौतीपूर्ण और रोमांचक जगह है, क्योंकि खिलाड़ियों को अलग-अलग परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। हम उन टीम के सदस्यों के लिए आगे के अवसर को लेकर उत्साहित हैं जो अपने टेस्ट करियर की शुरुआत कर रहे हैं और उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में अपने खेल को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे, जहां आने वाले सालों में हमारे सामने कई महत्वपूर्ण दौरे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोन्स्टास, मैट कुनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, नाथन मैकस्वीनी, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular