Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeबॉलीवुडbharti singh husband and writer haarsh limbachiyaa ran away from sanjay leela...

bharti singh husband and writer haarsh limbachiyaa ran away from sanjay leela bhansali set when I saw him abuse someone | भंसाली की डांट सुनकर डर गए थे भारती के पति: हर्ष बोले- असिस्टेंट के तौर पर काम करने गया था, गुस्सा देखकर भाग निकला


18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉमेडियन भारती सिंह के पति और राइटर हर्ष लिंबाचिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में संजय लीला भंसाली के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जब वह भंसाली के सेट पर एक असिस्टेंट के तौर पर काम करने गए थे, तो उन्होंने भंसाली को एक अन्य असिस्टेंट को डांटते हुए सुन लिया था। इस कारण वह काफी डर गए थे और तुंरत सेट छोड़कर भाग गए।

दरअसल, भारती टीवी के यूट्यूब चैनल पर हर्ष लिंबाचिया ने कहा, ‘कई साल पहले मैं संजय लीला भंसाली से मिला था। मैंने उन्हें एक मजेदार कॉमेडी स्क्रिप्ट सुनाई थी। मुझे नहीं पता क्यों, लेकिन उन्होंने उसे सुनकर खूब हंसी-मजाक किया। उन्होंने मुझसे कहा था कि हर्ष, मैं इसे प्रोड्यूस तो नहीं कर सकता, लेकिन यह बहुत अच्छा है। तुम्हें मेरे पास आकर मेरी मदद करनी चाहिए, मुझे तुम में कुछ खास नजर आता है।’

हर्ष ने बताया कि उस समय वह इंडस्ट्री में नए थे और भंसाली से अपनी तारीफ सुनकर बहुत खुश हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘मैंने जो भी टीवी पर कर रहा था, वह छोड़ दिया। उस वक्त मैं कॉमेडी सर्कस कर रहा था और फिर गोलियों की रासलीला राम-लीला के सेट पर पहुंच गया।’

हर्ष ने कहा, ‘यह पहली बार था जब मैंने भंसाली का सेट देखा था। उनके पास 12-13 असिस्टेंट थे। लेकिन इसी दौरान मैंने सेट पर उन्हें एक असिस्टेंट को डांटते देते हुए देखा, जिससे मैं काफी डर गया। मैंने देखा कि वह किसी को गाली दे रहे थे और मैं तुरंत वापस आ गया। इसके बाद मुझे उस इंसान का कॉल आया, जिसने मुझे भंसाली के पास भेजा था। क्योंकि मैं तो सेट छोड़कर भाग गया था, ऐसे में अब उन्होंने उस शख्स की डांट लगाई थी।’

2017 में हुई थी हर्ष-भारती की शादी भारती ने 2017 में राइटर हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। वे हर्ष से 7 साल बड़ी हैं। दोनों ने तकरीबन 7 साल तक डेटिंग करने के बाद एक-दूसरे को अपना हमसफर चुना था। हर्ष ने ‘पीएम नरेंद्र मोदी बायोपिक’ के डायलॉग लिखे थे। इसके अलावा फिल्म ‘मलंग’ का टाइटल ट्रैक भी उन्होंने ही लिखा था।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular