Thursday, December 26, 2024
Thursday, December 26, 2024
Homeबॉलीवुडbhavana pandey father declared you can’t marry Chunky Panday she went against...

bhavana pandey father declared you can’t marry Chunky Panday she went against her family to marry him | ‘पापा नहीं चाहते थे मैं चंकी पांडे से शादी करूं’: भावना पांडे बोलीं- पिता ने साफ-साफ चेतावनी दी थी, मैं काफी इनसिक्योर हो गई थी


35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे ने हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर के साथ अपनी शादी के दौरान आई मुश्किलों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘जब हमारी शादी की बात चल रही थी, उस समय चंकी के करियर का सबसे कठिन दौर था और मेरे पिता ने मुझे उनसे शादी न करने की सलाह दी थी।’

सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में भावना पांडे ने कहा, ‘जब हम दोनों शादी करने के बारे में सोच रहे थे, उस समय चंकी अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे थे। इसके चलते मेरे पापा ने कड़ी चेतावनी दी थी कि मैं चंकी से शादी नहीं करूंगी। हालांकि, मुझे चंकी पर यकीन था कि वह मुझे जिंदगी भर खुश रखेंगे।’

भावना ने कहा, ‘मेरी, चंकी के साथ चीजें बहुत तेजी से आगे बढ़ीं। हमारी शादी भी जल्दी हो गई थी। इसके बाद मुझे काफी इनसिक्योरिटी महसूस होने लगी थी, क्योंकि लिमिटेड कॉल्स और फ्लाइट्स के कारण मैं उनके साथ ज्यादा नहीं रह पाई थी। लेकिन शादी के बाद जब मैं मुंबई आई, तो अचानक मैं एक ऐसी दुनिया में आ गई थी, जो सुंदर और सफल लोगों से भरी हुई थी। मैं भी सोचती थी कि मेरी भी एक अलग पहचान हो, ताकि चंकी भी अपनी पत्नी पर गर्व महसूस कर सके।’

भावना ने कहा, ‘हमारी शादी के ठीक नौ महीने सोलह दिन बाद अनन्या का जन्म हो गया था। यह पूरी तरह से अनप्लान्ड था और सब कुछ बहुत जल्दी हो गया। लेकिन फिर हमारा पूरा ध्यान एक बेटी के माता-पिता बनने पर चला गया। दूसरी बात, उस समय चंकी के पास ज्यादा काम भी नहीं था, जिसका फायदा यह हुआ कि वे एक साथ ज्यादा समय बिता सके, जिससे उनका रिश्ता और मजबूत हुआ। हालांकि, मेरे मामले में चंकी ने मुझे बेहद कंफर्टेबल महसूस करवाया।’

बता दें, चंकी पांडे और उनकी पत्नी भावना की पहली मुलाकात साल 1996 में हुई थी। दोनों ने करीब दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने साल 1998 में शादी की थी।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular