काशी हिंदू विश्वविद्यालय में दोस्त को लंका से आईआईटी जा रहे इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के छात्र के साथ 5 युवकों ने मारपीट कर ली। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। छात्र ऋषित कुमार की तहरीर पर पांच अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई
.
रात को गाड़ी रोककर की मारपीट
आईआईटी बीएचयू के छात्र ऋषक कुमार ने अपने लिखित शिकायत में बताया – हम अपने दोस्त निर्शग अग्रवाल को लेकर हास्टल रात्री 1.50 पर जा रहे थे। उस दरमियान कुछ लड़के ने हमे रोका, गाड़ी की चाभी निकाली और हमे मारने लगे कि तुमने हमे घूरा क्यों उसके बात वो सब पूछे कहा पढ़ते हो जैसे ही उन्होंने IIT का नाम सुन हमे मारने लगे।
5 युवकों ने IIT के दो युवको को मारा
ऋषक ने अपने शिकायत में लिखा कि हमने माँफी मागने के बाद भी हमे चाँभी नही दे रहे थे। उन्होंने मेरे मित्र को सर पे मार के कान के पास जाखमी कर दिया उसका चस्मा तोड़ दिया और हमारे चेहरे पर थप्पड़ बरसाने लगें। बहुत मारने के बाद अंत में हमे चाभी दिया और उसके बाद हम उनसे बच के निकले। ऋषक ने लिखित शिकायत में बताया कि वे पूरे 5 लोग थे जिसमे से एक बाइक पे 3 थे और एक पे 2 लोग थे। उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
बीएचयू चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा ने बताया कि IITBHU प्राक्टोरियल बोर्ड द्वारा छात्रों का लिखित शिकायत प्राप्त हुआ। तत्काल उनका मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2),126(2),115(2),324(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ युवकों की पहचान हो गई हैं। जल्द में मामले में संलिप्त को गिरफ्तार कर जेल भेज की कार्रवाई की जायेगी।