Saturday, April 19, 2025
Saturday, April 19, 2025
Homeबॉलीवुडbhumi Pednekar reveals she REJECTED hit web series ahead of OTT debut...

bhumi Pednekar reveals she REJECTED hit web series ahead of OTT debut in The Royals | अब तक कई OTT प्रोजेक्ट्स ठुकरा चुकी हैं भूमि पेडनेकर: बोलीं- किसी कहानी से जुड़ाव महसूस नहीं हुआ; अब ‘द रॉयल्स’ से करेंगी डेब्यू


13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बड़े पर्दे के बाद अब एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर आखिरकार ओटीटी की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ में नजर आएंगी। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब उन्हें वेब सीरीज में काम करने का प्रस्ताव मिला हो। इससे पहले भी उन्होंने कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए थे।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में भूमि पेडनेकर ने कहा, ‘मुझे ओटीटी पर डेब्यू करने के लिए कई वेब सीरीज के ऑफर मिले थे। मैंने सभी की स्क्रिप्ट्स भी पढ़ी थीं, लेकिन उन्हें करने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में वे सभी प्रोजेक्ट्स काफी सफल रहे। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि मुझे उन प्रोजेक्ट्स से वैसा जुड़ाव कभी महसूस नहीं हुआ, जैसा कि ‘द रॉयल्स’ से हुआ। इसलिए इसके लिए हामी भर दी।

भूमि ने आगे कहा, “मेरे लिए सबसे जरूरी बात थी सही कहानी और सही जॉनर का मिलना। जहां तक ‘द रॉयल्स’ की बात है, यह एक रोमांटिक कॉमेडी है, और रोम-कॉम मेरा सबसे पसंदीदा जॉनर है। मुझे नहीं लगता कि आजकल हम इस तरह की फिल्में या शोज बना रहे हैं। मैं मिल्स एंड बून के नॉवेल्स पढ़ते हुए बड़ी हुई हूं। शायद इसी वजह से मुझे कोरियन ड्रामा भी बहुत पसंद हैं, क्योंकि उनमें रोमांस भरपूर होता है।

9 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा शो

‘द रॉयल्स’ में भूमि पेडनेकर के साथ ईशान खट्टर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा इस शो में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान सामत और सुमुखी सुरेश जैसे कई कलाकार हैं। यह शो 9 मई को नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular