Friday, April 4, 2025
Friday, April 4, 2025
HomeविदेशBIMSTEC डिनर में एक साथ बैठे मोदी-यूनुस: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन...

BIMSTEC डिनर में एक साथ बैठे मोदी-यूनुस: बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों नेताओं की पहली मुलाकात; दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर विवाद


बैंकॉककुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक
गुरुवार रात बैंकॉक में BIMSTEC डिनर में शामिल हुए पीएम मोदी, नेपाली पीएम केपी ओली (बाएं) और बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस (दाएं)। - Dainik Bhaskar

गुरुवार रात बैंकॉक में BIMSTEC डिनर में शामिल हुए पीएम मोदी, नेपाली पीएम केपी ओली (बाएं) और बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस (दाएं)।

थाईलैंड के दो दिन के दौरे पर गए पीएम मोदी गुरुवार शाम को बांग्लादेश के अंतरिम प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस के साथ बैठे नजर आए। उनके दूसरी तरफ नेपाली पीएम केपी ओली बैठे थे। ये मौका था BIMSTEC सम्मेलन से पहले आयोजित किए गए स्टेट डिनर का।

बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय पीएम और बांग्लादेशी सरकार के मुख्य सलाहकार की मुलाकात हुई है। कल BIMSTEC समिट के बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक हो सकती है।

यूनुस के सत्ता संभालने के बाद से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में अपनी चीन यात्रा के दौरान कहा था कि भारत का नॉर्थईस्ट लैंडलॉक्ड है और उसकी समुद्र तक पहुंच नहीं है। समुद्र तक पहुंचने के लिए बांग्लादेश इस क्षेत्र का मुख्य दरवाजा है।

एस जयशंकर बोले- बांग्लादेश सिर्फ अपना फायदा देख रहा

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनुस के इस बयान को लेकर गुरुवार को कड़े शब्दों में जवाब दिया। जयशंकर ने कहा भारत की कोस्टलाइन 6,500 किमी लंबी है। हम न सिर्फ BIMSTEC के पांच देशों के साथ बॉर्डर शेयर करते हैं, उन्हें आपस में कनेक्ट करते हैं, बल्कि पूरे भारतीय उपमहाद्वीप और ASEAN के बीच इंटरफेस का भी काम करते हैं। हमारा नॉर्थईस्ट इलाका BIMSTEC के लिए कनेक्टिविटी हब बनकर उभर रहा है। यहां सड़कों, रेलवे, जलमार्ग, ग्रिड और पाइपलाइन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है।

जयशंकर ने कहा,

QuoteImage

हम यह मानते हैं कि सहयोग एक व्यापक चीज है। ऐसा नहीं हो सकता है कि आप अपने फायदे की बात पर ही बात करें, बाकी बातों को नजरअंदाज कर दें।

QuoteImage

कल BIMSTEC बैठक में मिलेंगे मोदी-यूनुस

कल बैंकॉक में BIMSTEC समिट होनी है। इस समिट के बाद पीएम मोदी और मोहम्मद यूनुस के बीच औपचारिक बैठक हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश ने औपचारिक रूप से भारत के साथ बैठक का अनुरोध किया है। भारत का विदेश मंत्रालय इस अनुरोध पर विचार कर रहा है।

पिछले साल अगस्त में शेख हसीना की अवामी लीग सरकार के सत्ता से हटने के बाद भारत और बांग्लादेश के संबंध तनावपूर्ण हो गए थे। बांग्लादेश में 15 साल तक सत्ता में बने रहने के बाद जब हसीना सत्ता से हटीं, तो उन्होंने भारत में शरण ली। इससे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव आ गया।

मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेश सरकार के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने के बाद 16 अगस्त को पीएम मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी। इसमें मोदी ने बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी।

सात देशों का समूह है BIMSTEC

BIMSTEC बंगाल की खाड़ी से सटे हुए सात देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है। इसका पूरा नाम बे ऑफ बंगाल इनिशिएटिव फॉर मल्टी सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन है। इसका गठन 1997 में हुआ था।

शुरुआत में इसमें चार देश थे और इसे BIST-EC यानी बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका और थाईलैंड आर्थिक सहयोग संगठन कहा जाता था। 1997 में ही म्यांमार और 2004 में भूटान और नेपाल के शामिल होने पर इसका नाम BIMSTEC हो गया।

दो दिन के दौरे पर पहुंचे हैं मोदी, थाईलैंड की पीएम से मिले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दिन में 2 दिन के थाईलैंड दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने थाईलैंड की पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा से मुलाकात की। इसके बाद जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने भारत और थाईलैंड के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर बातचीत की।

इससे पहले थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक पहुंचकर पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद थाई रामायण का मंचन देखा। यहां रामायण को रामाकेन कहा जाता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

पीएम मोदी के थाईलैंड पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया।

पीएम मोदी के थाईलैंड पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भारतीय समुदाय ने उनका स्वागत किया।

PM मोदी ने बैंकॉक में रामायण का थाई मंचन देखा। इसे रामाकेन कहा जाता है।

PM मोदी ने बैंकॉक में रामायण का थाई मंचन देखा। इसे रामाकेन कहा जाता है।

पीएम मोदी और थाई पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने संयुक्त कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी मुलाकात की तस्वीर दिखाई।

पीएम मोदी और थाई पीएम पाइतोंग्तार्न शिनवात्रा ने संयुक्त कॉन्फ्रेंस के दौरान अपनी मुलाकात की तस्वीर दिखाई।

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular