Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeबिहारBJP नेता पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की मांग: आर्केस्ट्रा...

BJP नेता पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी की मांग: आर्केस्ट्रा से सुलगता विवाद और सामाजिक तत्वों ने बनाया निशाना, पुलिस को 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम – Bhagalpur News



भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में 9 सितंबर को हुए BJP नेता पर हमला मामले को लेकर कई राजनीतिक पार्टी के लोग गुरुवार को एसएसपी से मिलकर अपराधियों की गिरफ्तारी का मांग किया है।

.

मालूम हो की कुतुबगंज मोहल्ले में आपराधिक तत्वों द्वारा भाजपा के जिला प्रवक्ता सह नगर निगम वार्ड 51 के पार्षद दीपिका कुमारी के पति शशि मोदी पर जानलेवा हमला किया गया था। इसके बाद से शशि मोदी का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है। जहां पर शशि मोदी की स्थिति अभी खतरे से बाहर बताई जा रही है। इसी को लेकर लगातार नगर निगम के महापौर से लेकर कई राजनीतिक दलों द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर वरिय पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जा रहा है।

गुरुवार को भागलपुर के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे ने शशि मोदी की पत्नी दीपिका मोदी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इसको लेकर अर्जित ने कहा कि जिस तरह से शशि मोदी पर हमला कर दिया गया, यह कहीं से भी ठीक नहीं है। फिलहाल अभी शशि मोदी का इलाज चल रहा है और पुलिस द्वारा दावा किया गया था कि 24 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तार कर ली जाएगी। लेकिन घटना के 36 घंटे बीतने के बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

हमारे तरफ से वरीय पुलिस अधीक्षक को अल्टीमेटम पत्र भी सौंपा गया है। इसमें साफ तौर पर हमारे तरफ से कहा गया है कि 24 घंटे के अंदर अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो भाजपा परिवार सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular