मथुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मांट विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी को फोन पर बेटे सहित जान से मारने की धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
.
मथुरा की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी को पुत्र सहित एक सप्ताह पहले फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई थी।
विधायक राजेश चौधरी ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तैयारी दी थी। तहरीर मिलने के बाद व्यक्ति की तलाश जारी थी। पुलिस ने धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
धमकी देने वाला युवक विकास पुत्र रामबचन राम निवासी ग्राम रामनगर कुकरोछी पोस्ट बेजाबरी थाना रौनापार जिला आजमगढ़ का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि युवक को संदिग्धता के आधार पर हिरासत में लिया था।
युवक से कड़ाई से पूछताछ की गई तो युवक ने धमकी देने की बात को कबूल कर लिया और साक्ष्य भी पाए गए। पुलिस ने विधायक को धमकी देने वाले युवक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की।
विधायक राजेश चौधरी के द्वारा एक टीबी डिबेट में पूर्व मुख्यमंत्री बसपा सुप्रीमो मायावती को सबसे भ्रष्ट बताया गया था। इसके बाद विधायक का चर्चाओं में रहे।
इसी बात से आहत होकर युवक के द्वारा उन्हें धमकी दी थी और कहा था कि आप डिबेट में टीबी पर बहुत ज्यादा बोलते हो। इसी बात को लेकर युवक के द्वारा उन्हें बेटे सहित जान से मारने की धमकी दी थी।