Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeबिहारBNMU में छात्राओं की उमड़ी भीड़, कार्यालय से भागे कर्मी: मुख्यमंत्री...

BNMU में छात्राओं की उमड़ी भीड़, कार्यालय से भागे कर्मी: मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना से जुड़ा है मामला, फेसबुक पर फर्जी मैसेज वायरल – Madhepura News


मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना की फायदा के लिए छात्राओं की भीड़ उमड़ पड़ी। विवि में छुट्टी रहने के बावजूद करीब एक हजार स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स आवेदन के लिए विवि पहुंच गए। सुबह में 10 बजे क

.

दरअसल, उच्च शिक्षा निदेशक ने राज्य के सभी विवि को नवंबर 2024 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का डाटा मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के नए पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। इसकी अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। इधर, दो दिनों से विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप और फेसबुक पर एक फर्जी मैसेज तेजी वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा था कि “मुख्यमंत्री कन्या उत्थान छात्रवृत्ति के लिए नाम जोड़ने के लिए सभी स्टूडेंट 23 व 24 दिसंबर को विवि के नोडल ऑफिस आवेदन जमा करें।”

भीड़ को देख कर भागे कर्मी

फर्जी मैसेज को देखकर सोमवार को सुबह से ही स्टूडेंट और उनके पेरेंट्स विवि पहुंचने लगे। छुट्टी के बावजूद सुबह में नोडल कार्यालय में कुछ छात्रा से आवेदन जमा लिया गया, लेकिन अत्यधिक भीड़ होने के कारण कार्यालय में काम कर रहे कर्मी ताला लगाकर बाहर निकल गए। छात्राओं की भीड़ देखते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और छात्राओं समझा कर वापस लौटा दिया।

24 दिसंबर को डाटा अपडेट करने का मौका

परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है। मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के लिए छात्राओं को विश्वविद्यालय आने की जरूरत नहीं है। विवि स्तर से सभी छात्राओं का डाटा पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

कुछ स्टूडेंट का आधार नंबर व अन्य जानकारी बीएनएमयू यूएमआईएस पोर्टल पर सही से नहीं भरा हुआ है। नवंबर, 2024 से पहले स्नातक उत्तीर्ण वैसी छात्राएं अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से यूएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कर यह देख लें कि उनका डाटा सही-सही भरा है या नहीं। अगर कुछ गलत है तो अपडेट कर सकते हैं।इसके लिए 24 दिसंबर को मात्र एक दिन यूएमआईएस पोर्टल खुला रहेगा।

13 हजार से अधिक छात्राओं का डाटा मुख्यमंत्री बालिका (स्नातक) प्रोत्साहन योजना के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। शेष स्टूडेंट का भी निर्धारित तिथि अपलोड कर दिया जाएगा। इसके लिए किसी भी स्टूडेंट को विवि आने की जरूरत नहीं है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular