मधेपुरा के बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड सकेंड ईयर (सत्र 2023-25) की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 8 से 17 मई तक सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
.
मधेपुरा के बीएनएमवी कॉलेज, साहुगढ़ परीक्षा केंद्र पर टीपी कॉलेज मधेपुरा, पीएस कॉलेज मधेपुरा, एमपी कॉलेज ऑफ एजुकेशन चांदनी चौक, एससी बोस कॉलेज एजुकेशन मधेपुरा, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा, मोहन शकुंतला टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधेपुरा और यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट एजुकेशन के विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
वहीं एसएनएसआरकेएस कॉलेज में राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सुपौल, एमएलटी कॉलेज सहरसा, ईस्ट एन वेस्ट टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज सहरसा, आरएम कॉलेज सहरसा और आरजेएम कॉलेज सहरसा का परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
कदाचार में संलिप्त छात्र होंगे निष्कासित
परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि 8 मई को नॉलेज एंड करिकुलम, 10 मई को एसेसमेंट फॉर लर्निंग, 13 मई को क्रिएटिव एन इनक्लूसिव स्कूल की परीक्षा होगी। वहीं 15 मई को वर्क एजुकेशन एंड ऑफिस प्रोसेसिंग, हेल्थ एंड फिजिकल एजुकेशन, पीस एजुकेशन तथा गाइडेंस एंड काउंसलिंग की परीक्षा ली जाएगी।
17 मई को टीचिंग ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन, टीचिंग ऑफ सोशल साइंस-I (इतिहास व नागरिक शास्त्र), टीचिंग ऑफ सोशल साइंस-II (भूगोल व अर्थशास्त्र), टीचिंग ऑफ फिजिकल साइंस और टीचिंग ऑफ कॉमर्स की परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा अवधि में छात्र कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ लेकर अंदर नहीं जाएंगे। कदाचार में संलिप्त छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।