भागलपुर में BPSC 70वीं (पीटी) परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी पिछले 9 दिनों से धरना पर बैठे हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बीते दिनों लाठीचार्ज किया था। उसके विरोध में भागलपुर के सुल्तानगंज में गुरुवार को सामाजिक सं
.
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार ने बताया कि BPSC की परीक्षा में घोटाला हुआ था। फर्जीवाड़ा हुआ था और छात्राओं ने उसका विरोध किया था। उसे लेकर पिछले 9 दिनों से धरना पर बैठे छात्रों को नीतीश सरकार छात्र-छात्राओं के भविष्य पर लाठीचार्ज करवाया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते सामाजिक कार्यकर्ता।
आज हम लोग उसके विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे हैं। छात्र छात्रों पर हुए लाठी चार्ज का हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को धरना पर बैठे छात्र-छात्राओं से मिलकर बात करनी चाहिए थी। न कि उस पर लाठी बरसानी चाहिए थे। बिहार में कोई भी परीक्षा कदाचार मुक्त नहीं है। सभी परीक्षाओं का क्वेश्चन पेपर लीक होता है। पेपर लिखकर छात्र को ही दोषी बनाया जाता है। छात्रों पर ही कार्रवाई की जाती है।
बिहार सरकार का एक बड़ा नेक्सस चल रहा है और नेक्सस के तहत ही डॉन मॉडल है। पूरे बिहार में सभी को नौकरी बहाली में मॉडल बन गया है। छात्र कहां जाए, किसके पास जाए, किसके पास गुहार लगाए।आज जब छात्र धरना पर बैठते हैं तो उस पर केस करो, लाठी से मारो।
लाठी से चलेगी नीतीश राज, नीतीश कुमार की सरकार या कानून का राज कायम होगा। इसी के विरोध में सुल्तानगंज चौक पर हम लोग सुल्तानगंज गरिक द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया जा रहा है।