Friday, April 25, 2025
Friday, April 25, 2025
HomeबिहारBPSC परीक्षा पास कर जहानाबाद की फरहा निशात बनेंगी जज: बालीं-2018...

BPSC परीक्षा पास कर जहानाबाद की फरहा निशात बनेंगी जज: बालीं-2018 में कानून की पढ़ाई पूरी की, जॉब के बाद शुरू की सेल्फ स्टडी – Jehanabad News



देशद्रोह के मामले में जेल में बंद शरजील इमाम की चचेरी बहन जहानाबाद के काको की फरहा निशात(28) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास की है। इस सफलता बाद वो जज बनेंगी। उनकी इस उपलब्धि से परिवार के साथ-साथ पूरा क्षेत्र गौरवित है। फरहा विशेषकर महिलाओं औ

.

बताया जा रहा है कि फरहा की प्रारंभिक शिक्षा काको में हुई। उनकी मां अकबरी खातून गृहिणी हैं, और पिता निशात अख्तर सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं। फरहा ने क्लैट परीक्षा पास करने के बाद हिदायतुल्लाह नेशनल यूनिवर्सिटी, रायपुर से 2018 में कानून की पढ़ाई पूरी की।

इसके बाद, उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क सह रिसर्च असिस्टेंट के रूप में काम किया और न्यायिक प्रक्रिया को करीब से समझा। इसके बाद उन्होंने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू की।

परिजनों को दिया सफलता का श्रेय

फरहा अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, बहन-बहनोई और छोटे भाई-बहनों को देती हैं। उन्होंने सेल्फ स्टडी और परिवार के मार्गदर्शन के साथ प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास की, जबकि इंटरव्यू के लिए आंशिक रूप से संस्थानों की मदद ली। फरहा को किताबें पढ़ने, बच्चों को पढ़ाने और सीरियल देखने का शौक है।

वे त्वरित और न्यायपूर्ण फैसलों के जरिए समाज की सेवा करने का संकल्प रखती हैं। उन्होंने बताया कि लॉ करने के मेरी इंर्टनशिप लगी थी सुप्रीम कोट में जिसके बाद मैने जॉब शुरू की। फिर मुझे ख्याल आया की कुछ अलग कर आगे बढ़ा जाए। जिसके बाद मैने तैयारी शुरू की । जिसके लिए प्रतिदिन 8 से 10 घंटे तक पढ़ाई करती थी।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular