धनबाद -:झारखंड की कोयला राजधानी धनबाद एक बार फिर सुर्खियों में है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को चिरकुंडा थाना क्षेत्र में बड़ी छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई झारखंड-पश्चिम बंगाल सीमा से लगे बोरिया गाँव में की गई, जहां जुनकुदर निवासी संजय रवानी के बंद मुर्गी फार्म से लगभग 12 बोरे जिलेटिन और अन्य बारूद सामग्री बरामद की गई।
एनआईए की कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। स्थानीय प्रशासन और बम स्क्वॉड की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं। फिलहाल बरामद विस्फोटकों की मात्रा और प्रकार की जांच की जा रही है। एनआईए सूत्रों के मुताबिक, विस्फोटकों के संभावित उपयोग और उनकी साजिश से जुड़े पहलुओं की गहराई से जांच की जा रही है। क्या इसका संबंध किसी आतंकी संगठन या नक्सली गतिविधि से है? — यह पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम विस्फोटकों की क्षमता और स्रोत की जांच कर रही है।
एनआईए की टीम ने बाबू डंगाल इलाके में संजय रवानी के एक और ठिकाने पर छापेमारी की। वहां से उसके भाई को हिरासत में लिया गया है और उससे संजय रवानी की गतिविधियों और विस्फोटकों की जानकारी को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
धनबाद में बरामद ये विस्फोटक सामग्री हाल के वर्षों की सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। इस पूरे मामले को लेकर एनआईए ने अभी तक आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि जल्द ही इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है।


