Brendon McCullum said people misunderstand ‘Bazball’ disrespectful for England Cricket | ब्रेंडन मैक्कुलम बोले ‘बैजबॉल’ को लोगों ने गलत समझा: यह इंग्लैंड क्रिकेट का अपमान, हम बस खिलाड़ियों को खुलकर खेलने देना चाहते हैं

4 Min Read


स्पोर्ट्स डेस्क2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
ब्रेंडन मैक्कुलम 2025 में ही इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कोच भी बनाए गए। वे 2022 से टीम के टेस्ट कोच हैं। - Dainik Bhaskar

ब्रेंडन मैक्कुलम 2025 में ही इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम के कोच भी बनाए गए। वे 2022 से टीम के टेस्ट कोच हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा कि ‘बैजबॉल’ को लोगों ने गलत समझा। बैजबॉल का मतलब बस आंखें बंद कर के बैट घूमाना नहीं है। इस तरह की बातों से इंग्लैंड क्रिकेट का अपमान हुआ है। हम बस खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की छूट दे रहे हैं।

हम मैच के बाद बीयर नहीं पीते ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पॉडकास्ट से बात करते हुए मैक्कुलम ने कहा, ‘लोगों को लगता है कि बैजबॉल यानी बैट को आंखें बंद कर के घूमाना, हम विकेट लेते हैं और फिर गोल्फ खेलते हुए बीयर पीने चले जाते हैं। यह मानना बेहद गलत है।’

मैक्कुलम ने कहा, ‘मुझे लोगों की गलत सोच इंग्लैंड के प्लेयर्स और टीम के लिए मेहनत करने वालों के लिए बहुत खराब लगती है। हम खेल को लेकर कठोर सोच नहीं रखते, हमने कभी भी किसी मैच को हल्के में नहीं लिया।’

ब्रेंडन मैक्कुलम 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे।

ब्रेंडन मैक्कुलम 2022 में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के हेड कोच बने थे।

प्लेयर्स को खुलकर खेलने देना चाहते हैं मैक्कुलम ने आगे कहा, ‘हमारे लिए बैजबॉल का मतलब प्लेयर्स के लिए नया माहौल तैयार करना है। जहां वे खुलकर खेल सकें, न कि अपनी सोच में उलझकर रह जाएं। मुझे टैलेंट का दबे रहना पसंद नहीं, इंग्लैंड को चाहिए कि उनके युवा प्लेयर्स का टैलेंट दुनिया के सामने आए।

प्लेयर्स को उनके हिसाब से खेलने देने से ही टीम को बढ़ने के चांस मिलेंगे। वहीं, अगर खिलाड़ी लोगों की बातों में ही उलझे रहें तो वे कभी आगे नहीं बढ़ पाएंगे।’

2022 में इंग्लैंड के कोच बने मैक्कुलम न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम को 2022 में इंग्लैंड ने अपनी टेस्ट टीम का हेड कोच बनाया। तब जो रूट की जगह बेन स्टोक्स को नया कप्तान बनाया गया। स्टोक्स और मैक्कुलम की लीडरशिप को ही ‘बैजबॉल’ कहा गया। जहां इंग्लैंड ने अपनी घरेलू पिचों को बल्लेबाजों के लिए बेहद आसान बना लिया, जहां टीम ने बेहद तेजी से रन बनाए। हालांकि, इसके बावजूद टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत को अपने घर में टेस्ट सीरीज नहीं हरा पाई।

ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 107 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 107 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है।

3 साल तक टेस्ट कोच बने रहने के बाद जनवरी 2025 में मैक्कुलम को व्हाइट बॉल टीम का कोच भी बना दिया गया। हालांकि, टीम चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अब इंग्लिश टीम उनकी कोचिंग में ही 10 सितंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है। टीम का अगला टारगेट ऑस्ट्रेलिया में ऐशेज सीरीज जीतना है।

————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

सूर्यकुमार बोले-मैदान पर एग्रेशन के बिना काम नहीं चल सकता

एशिया कप से पहले फोटोशूट के दौरान सूर्यकुमार यादव, राशिद खान और चरिथ असलंका।

एशिया कप से पहले फोटोशूट के दौरान सूर्यकुमार यादव, राशिद खान और चरिथ असलंका।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मुकाबले में एग्रेशन पर कंट्रोल नहीं करेगी। टीम बुधवार को रात 8 बजे से UAE के खिलाफ ग्रुप-ए का पहला मैच खेलेगी। उसके बाद रविवार (14 सितंबर) को उसका सामना सबसे बड़ी राइवल टीम पाकिस्तान से होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Share This Article
Leave a Comment