Wednesday, December 25, 2024
Wednesday, December 25, 2024
HomeबिजनेसBSNL ने सात नई सर्विसेस शुरू कीं: ₹78,232 के रिकॉर्ड हाई...

BSNL ने सात नई सर्विसेस शुरू कीं: ₹78,232 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना, भारत की GDP ग्रोथ वित्त-वर्ष 25 में 7% रहेगी


नई दिल्ली22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर BSNL और सोना-चांदी की कीमत से जुड़ी रही। सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को सिम कियोस्क सहित 7 नई सर्विसेस लॉन्च की। टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये सर्विसेस लॉन्च की है। टेलिकॉम कंपनी का नया लोगो भी अनवील किया गया है।

सोना और चांदी के दाम मंगलवार (22 अक्टूबर) को फिर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 18 रुपए बढ़कर 78,232 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 78,214 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज बुधवार को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. BSNL ने ऑटोमेटेड कियोस्क लॉन्च किया : सिम कार्ड खरीद और अपग्रेड कर सकेंगे, 7 नई सर्विसेस शुरू; लोगो भी बदला

सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को सिम कियोस्क सहित 7 नई सर्विसेस लॉन्च की। टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये सर्विसेस लॉन्च की है। टेलिकॉम कंपनी का नया लोगो भी अनवील किया गया है।

BSNL ने अपने फाइबर इंटरनेट ग्राहकों के लिए एक नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस शुरू की है। इसका मतलब है कि यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के BSNL हॉटस्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. ₹78,232 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा सोना : इस साल अब तक ₹14,880 महंगा हुआ, चांदी भी ₹97,254 प्रति किलो पर पहुंची

सोना और चांदी के दाम मंगलवार (22 अक्टूबर) को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 18 रुपए बढ़कर 78,232 रुपए पर पहुंच गया। इससे एक दिन पहले इसके दाम 78,214 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

वहीं, चांदी की कीमत में भी 381 रुपए की तेजी रही और यह 97,635 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रही है। इससे एक दिन पहले चांदी 97,254 रुपए पर थी। इसे पहले कल भी सोना और चांदी ने ऑल टाइम हाई बनाया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. भारत की GDP ग्रोथ वित्त-वर्ष 25 में 7% रहेगी : IMF ने कहा- वित्त वर्ष-26 में इंडियन इकोनॉमी 6.5% की दर से बढ़ेगी

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF ने वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी GDP ग्रोथ का अनुमान 7% बरकरार रखा है। वहीं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान भी 6.5% पर ही बरकरार रखा है।

इससे पहले IMF ने जुलाई में वित्त-वर्ष 2024-25 के लिए भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 0.20% बढ़ाकर 7% किया था। तब वित्त वर्ष 2025-26 के लिए GDP अनुमान 6.5% बताया था। वहीं अप्रैल में भी IMF ने FY26 के लिए यही अनुमान दिया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का मुनाफा 388% बढ़ा : 36 करोड़ से बढ़कर 176 करोड़ रुपए हुआ, जुलाई-सितंबर तिमाही में रेवेन्यू 68% बढ़ा

फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो का जुलाई-सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 388% बढ़कर 176 करोड़ रुपए हो गया है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 36 करोड़ रुपए था।

जोमैटो ने मंगलवार, 22 अक्टूबर को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी का दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 68.50% बढ़कर 4,799 करोड़ हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में रेवेन्यू 2,848 करोड़ रुपए था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. सेंसेक्स 930 अंक गिरकर 80,220 पर बंद : निफ्टी भी 309 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप 2,118 अंक टूटा

सेंसेक्स मंगलवार (22 अक्टूबर) को 930 अंक (1.15%) की गिरावट के साथ 80,220 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 309 अंक (1.25%) की गिरावट रही, ये 24,472 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, BSE स्मॉल कैप 2,118 अंक (3.81%) गिरकर 53,530 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 में गिरावट और 3 में तेजी रही। निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में गिरावट और 3 में तेजी रही। NSE के सभी सेक्टर गिरावट के साथ बंद हुए।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. अडाणी ग्रीन का दूसरी तिमाही में मुनाफा 39% बढ़ा : इनकम 30% बढ़कर ₹3,376 करोड़ रही, शेयर ने एक साल में 91% रिटर्न दिया

अडाणी ग्रुप की कंपनी ‘अडाणी ग्रीन एनर्जी’ को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 515 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 39% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 371 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी की 3,376 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में कंपनी की इनकम 2,589 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर इसमें 30.4% की बढ़ोतरी हुई है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

7. पेटीएम को Q2FY25 में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट : इसमें मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री का ₹1,345 करोड़ शामिल, शेयर 4% से ज्यादा गिरा

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में ₹930 करोड़ का नेट प्रॉफिट हुआ है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में ₹290.5 करोड़ का घाटा हुआ था। कंपनी के नेट प्रॉफिट में ₹1,345 करोड़ का एकमुश्त योगदान रहा।

मूवी टिकटिंग बिजनेस की बिक्री से मिले अमाउंट को छोड़कर पेटीएम को इस तिमाही में ₹415 करोड़ का घाटा हुआ है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में दर्ज किए गए नुकसान से ज्यादा है। कंपनी ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को Q2FY25 यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी किए हैं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

8. हुंडई का शेयर 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट : इश्यू प्राइस ₹1960 था, टोटल 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ था देश का सबसे बड़ा IPO

हुंडई मोटर इंडिया का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इश्यू प्राइस से 1.5% नीचे ₹1931 पर लिस्ट हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर इश्यू प्राइस से 1.3% नीचे ₹1934 पर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस ₹1960 था।

दिनभर के कारोबार के बाद हुंडई का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 7.12% गिरकर 1820.40 रुपए पर बंद हुआ। हुंडई मोटर्स का इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक बोली लगाने के लिए ओपन था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

9. ओरिएंट सीमेंट की 46.8% हिस्सेदारी खरीदेगी अंबुजा सीमेंट्स : 8,100 करोड़ रुपए में हुई डील, 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर भी लाएगी कंपनी

अडाणी ग्रुप की अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को घोषणा की कि वह ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (OCL) की 46.8% हिस्सेदारी 8,100 करोड़ में अधिग्रहण करेगी। यह डील OCL के प्रमोटरों और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 395.4 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से स्टॉक्स को खरीदकर पूरा किया जाएगा।

अंबुजा सीमेंट्स ने बताया कि अधिग्रहण 2 फेज में होगा। अंबुजा सीमेंट्स OCL के प्रमोटरों से 37.9% और कुछ पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 8.9% हिस्सेदारी हासिल करेगी। इसके बाद कंपनी 26% की हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर शुरू करेगी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

10. वारी एनर्जीज का IPO पहले दिन 3.34 गुना सब्सक्राइब : दीपक बिल्डर्स का भी इश्यू 4.18 गुना भरा, आज बिडिंग का दूसरा दिन

वारी एनर्जीज लिमिटेड और दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन वारी एनर्जीज का IPO टोटल 3.47 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 3.34 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.08 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।

वहीं, दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स इंडिया का IPO टोटल 4.18 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में यह इश्यू 6.22 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.52 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 4.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। 28 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर दोनों कंपनियों के शेयर लिस्ट होंगे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

11. मर्सिडीज-बेंज जी63 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत ₹3.60 करोड़ : SUV में नया माइल्ड हाइब्रिड इंजन और अपडेटेड टेक्नोलॉजी, लैंड रोवर डिफेंडर से मुकाबला

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने मंगलवार (22 अक्टूबर) को भारत में मर्सिडीज-AMG G63 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। कार की शुरुआती कीमत 3.60 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है।

भारत के लिए पहले बैच की 120 से ज्यादा यूनिट की पहले ही बुकिंग हो चुकी है। हालांकि, कंपनी ने दूसरे बैच के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जिसकी डिलीवरी 2025 की तीसरी तिमाही में होने की उम्मीद है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular