Thursday, March 13, 2025
Thursday, March 13, 2025
Homeस्पोर्ट्सChampions Trophy के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI...

Champions Trophy के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI में रैंकिंग किस पायदान पर? – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारतीय टीम

Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब सिर्फ 1 महीने का वक्त रह गया है। पाकिस्तान और UAE में आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें शिरकत करेंगी जिनमें से 7 टीमों का खुलासा हो चुका है। BCCI ने 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया जबकि उप-कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई। यशस्वी जायसवाल को पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की 14 महीने बाद वनडे टीम में वापसी हुई। दोनों गेंदबाज आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2023 के वर्ल्ड कप में वनडे मैच खेलते नजर आए थे। अब दोनों एक बार फिर ICC इवेंट में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आएंगे।

आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉर्फी के लिए चुनी गई भारतीय टीम के खिलाड़ी ICC ODI में रैंकिंग किस पायदान पर हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की ICC वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं जबकि शुभमन गिल तीसरे और विराट कोहली चौथे नंबर पर काबिज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम में शामिल श्रेयस अय्यर 11वें जबकि केएल राहुल 13वें स्थान पर हैं। ऋषभ पंत टॉप-100 में भी शामिल नहीं हैं। यशस्वी जायसवाल को अब तक वनडे खेलने का मौका नहीं मिला है, इसलिए उनका वनडे रैंकिंग में नाम शामिल नहीं है। 

गेंदबाजों में कुलदीप का जलवा

ऑलराउंडरों की ICC वनडे रैंकिंग की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या 23वें पायदान पर मौजूद हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा 11वें स्थान पर हैं। अक्षर पटेल 60वें नंबर पर जबकि वाशिंगटन सुंदर 95वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग पर नजर डालें तो कुलदीप यादव का दूसरे स्थान पर कब्जा है जबकि बुमराह 7वें स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा ODI गेंदबाजों की रैंकिंग में 23वें स्थान पर काबिज हैं। मोहम्मद शमी 13वें स्थान पर हैं। अक्षर पटेल का 86वें पायदान पर कब्जा है। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा। 

यह भी पढ़ें:

PAK vs WI: पाकिस्तान की धरती पर हुआ करिश्मा, 22 साल पुराना कीर्तिमान हुआ ध्वस्त

CT से पहले रूट और मिलर ने बल्ले से बरपाया कहर, सबसे बड़ा टागरेट चेज कर रच दिया इतिहास

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular