Saturday, March 15, 2025
Saturday, March 15, 2025
Homeस्पोर्ट्सChampions Trophy: 1998 की चैंपियन टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलान, धाकड़...

Champions Trophy: 1998 की चैंपियन टीम ने किया स्क्वॉड का ऐलान, धाकड़ गेंदबाजों की टीम में वापसी – India TV Hindi


Image Source : GETTY
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अभी 1 महीने से ज्यादा का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर रही हैं। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से 5 टीमों के स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी की सुबह तक हो चुका था और अब छठी टीम का स्क्वॉड सामने आ गया है। ये टीम है साउथ अफ्रीका जिसने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। टीम का कप्तान टेम्बा बावुमा को बनाया गया है लेकिन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्जी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके। 

साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 09 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होगा। टूर्नामेंट में टेम्बा बावुमा टीम की कमान संभालेंगे। इस टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंची थी। 

धाकड़ गेंदबाजों की टीम में वापसी 

चोट के कारण पूरा घरेलू अंतरराष्ट्रीय सीजन मिस करने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एनगिडी को साउथ अफ्रीका की वनडे टीम में चुना गया है। नॉर्खिया पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण बाहर लंबे समय के लिए टीम से बाहर थे, जबकि लुंगी एंगिडी को कमर में चोट लगी थी। वियान मुल्डर, टोनी डी जोर्जी और रयान रिकलेटन पहली बार ICC टूर्नामेंट खेलेंगे। साउथ अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में रखा गया है और वह 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद वे 25 फरवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे और उनका अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा। ग्रुप ए और बी में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पाकिस्तान डिफेंडिंग चैंपियन

2025 चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी और पाकिस्तान और यूएई में खेली जाएगी। यह 2017 के बाद पहली बार है जब टूर्नामेंट खेला जा रहा है और पाकिस्तान ट्रॉफी डिफेंडिंग चैंपियन है। बता दें, साल 1998 में पहली बार खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब साउथ अफ्रीका ने जीता था और अब टीम के पास दूसरा खिताब जीतने का शानदार मौका होगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन।

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular