Champions Trophy 2025 Saim Ayub: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 करीब आ रहा है। साथ ही वो तारीख भी नजदीक है, जब सभी टीमों को अपने अपने स्क्वाड का ऐलान करना होगा। इस बीच पाकिस्तान के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है, जो उसकी जीत की उम्मीदों को पलीता लगा सकती है। टीम का धाकड़ बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकता है। डॉक्टर ने फिलहाल उस खिलाड़ी को कम से कम छह महीने के लिए रेस्ट करने के लिए कहा है। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब की। जो हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
सैम अयूब इंग्लैंड पहुंचे, डॉक्टरों से कर रहे हैं बात
सैम अयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। वे बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और उसी वक्त उनका पैर मुड़ गया। पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से है, तब तक वे ठीक हो जाएंगे, लेकिन अब जो रिपोर्ट सामने आई हैं, उससे पाकिस्तान के होश फाख्ता हो गए हैं। पीटीआई के हवाले से कहा गया है कि सैम अयूब का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना संदिग्ध है।
चोट ठीक होने में लग सकते हैं छह महीने
खबर है कि लंदन में एक विशेषज्ञ ने सैम अयूब को बताया है कि उनके टखने की चोट को ठीक होने में छह सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है। सैम ने डॉ. लकी जयसलीन से परामर्श किया, जो एक आर्थोपेडिक सर्जन हैं। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि डॉ. जयसलीन ने सैम को क्रिकेट खेलने में जल्दबाजी न करने की सलाह दी है, क्योंकि इससे उनके टखने की चोट और गहरी हो सकती है। पता चला है कि सैम अयूब जल्द ही लंदन में एक अन्य जाने-माने आर्थोपेडिक विशेषज्ञ से जांच करवाएंगे, जिसके बाद पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में उनके शामिल होने पर फैसला लेगी।
फखर जमां की हो सकती है पाकिस्तानी टीम में वापसी
अगर ये रिपोर्ट भी ठीक नहीं आई तो सैम अयूब पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। क्योंकि सैम एक शानदार बल्लेबाज हैं और वे कतई नहीं चाहेंगे कि एक टूर्नामेंट के लिए वे अपना पूरा क्रिकेट करियर दांव पर लगाएं। अब सवाल ये है कि अगर सैम अयूब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो उनकी जगह कौन लेगा। इसके लिए सबसे मजबूत दावेदार के तौर पर फखर जमां का नाम सामने आता है। हालांकि उन्हें पिछले लंबे वक्त से वनडे क्रिकेट नहीं खेला था। उन्होंने साल 2023 में वनडे विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेला था। उसके बाद उन्हें भुला दिया गया, लेकिन अब सैम के बाहर होने की स्थिति में वे फिर से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। वैसे तो फखर जमां एक बेहतर बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ वक्त से उनका बल्ला खामोश है, यही वजह है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।
सैम अयूब का अब तक का वनडे करियर
सैम अयूब ने अपने छोटे से क्रिकेट करियर में काफी नाम कमाया है। अब तक केवल 9 टेस्ट मैच खेलकर ही सैम अयूब ने 515 रन बना लिए हैं। उनका औसत 64.37 का है। वे अब तक तीन शतक और एक अर्धशतक लगा चुके हैं। साउथ अफ्रीका में चोटिल होने से पहले उनके बल्ले से लगातार रन बन रहे थे। लेकिन अब वे जल्द मैदान में उतर पाएंगे, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। देखना होगा कि पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनको लेकर क्या फैसला करता है।
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ T20I में इन 2 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, इस बार नहीं खेल पाएंगे सीरीज
IPL 2025 में नहीं मिला कोई खरीदार, अब SA20 के पहले ही मैच में मचाया गदर
Latest Cricket News