Sunday, March 16, 2025
Sunday, March 16, 2025
HomeराशिफलChandra Grahan 2025: होली के दिन चंद्र ग्रहण का साया, इस दिन...

Chandra Grahan 2025: होली के दिन चंद्र ग्रहण का साया, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलती, वरना…


Last Updated:

Chandra Grahan 2025: इस बार 14 मार्च को होली के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है, जिससे लोगों के मन में कई सवाल हैं- क्या इसका होली पर असर पड़ेगा? क्या कोई सावधानी बरतनी होगी? आइए जानते हैं.

होली पर चंद्र ग्रहण

हाइलाइट्स

  • 14 मार्च 2025 को होली के दिन चंद्र ग्रहण होगा.
  • भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई नहीं देगा.
  • ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें.

Chandra Grahan 2025: भारतीयों के पसंदीदा खूबसूरत त्योहार होली का सभी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इस बार होली के दिन चंद्र ग्रहण का साया रहेगा, लेकिन यह भारत में दिखाई नहीं देगा. होली के दिन एक दुर्लभ खगोलीय घटना होगी, जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीध में आकर पूर्ण चंद्र ग्रहण (टोटल लूनर एक्लिप्स) बनाएंगे. चंद्र ग्रहण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं- क्या इसका होली पर असर पड़ेगा? क्या कोई सावधानी बरतनी होगी? आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इस दिन क्या करें और किन चीजों से बचें. इस बारे में बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य रवि पाराशर.

चंद्र ग्रहण क्या है?
चंद्र ग्रहण तब होता है जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और अपनी छाया चंद्रमा पर डालती है. होली में होने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा, जिससे चंद्रमा पर लालिमा दिखेगी. यह ज्योतिष और आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Astro Tips: पति की तरक्की और प्रमोशन का रास्ता खोल देगी एक बिंदी ! जानिए किस दिन कौन से रंग की लगाएं

क्या भारत में दिखेगा चंद्र ग्रहण?
चंद्र ग्रहण सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक रहेगा. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें: होली के दिन कर लें गुलाल के ये तीन उपाय, पटरी पर आएगी जिंदगी! लव लाइफ में होगा कमाल, मिटेगी पैसों की तंगी!

ग्रहण के दौरान क्या न करें?

  • ग्रहण के दौरान देवी-देवताओं की मूर्तियों को स्पर्श न करें.
  • ग्रहण के समय तुलसी का पौधा न छुएं और न ही इसके पत्ते तोड़ें- ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
  • नकारात्मक स्थानों पर जाने से बचें- श्मशान घाट जैसी जगहों पर न जाएं.
  • गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान घर के अंदर रहने और चाकू-कैंची जैसे तेज़ धार वाले उपकरणों के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
  • इस समय पकाया गया खाना नकारात्मक ऊर्जा ग्रहण करता है.

ग्रहण के दौरान क्या करें?

  • गर्भवती महिलाएं सावधानी बरतें- अपने पास श्रीफल (नारियल) रखें और ग्रहण समाप्त होने के बाद इसे बहते जल में प्रवाहित कर दें. साथ ही, पेट पर गेरू लगाने से नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है.
  • मंत्र जाप करें, भगवान विष्णु और शिव के मंत्रों का जाप करना शुभ माना जाता है. विष्णु और शिव बीज मंत्र का जाप करना विशेष रूप से लाभकारी होता है.
  • भोजन में तुलसी के पत्ते डालें, चंद्र ग्रहण के दौरान खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डालने से ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता.
  • ध्यान और पूजा में समय बिताएं.
  • ग्रहण से पहले और बाद में स्नान करें

क्या चंद्र ग्रहण का असर होली पर पड़ेगा?
मार्च में होने वाला चंद्र ग्रहण भारत में नज़र नहीं आएगा, इसलिए होली के त्योहार पर इसका कोई असर नहीं होगा. लोग अपनी सुविधा और परंपरा के अनुसार होली मना सकते हैं. चूंकि होली मुख्य रूप से दिन में मनाई जाती है, इसलिए ग्रहण का सीधा प्रभाव इस पर नहीं पड़ेगा.

homeastro

होली के दिन चंद्र ग्रहण का साया, इस दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलती, वरना…



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular