एनटीपीसी बरौनी के अग्निशमन शाखा को एक नया मल्टीपर्पस फोम टैंकर मिल गया है। परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर CISF के उप कमांडेंट आकाश सक्सेना, साधु खान, सुशील चंद्र बोई सहित NTPC और CISF के अधिकारी मौजूद रहे।
.
परियोजना प्रमुख जयदीप घोष ने कहा कि एक और फायर टैंकर जल्द से जल्द अग्निशमन शाखा को उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे कि CISF के द्वारा न केवल परियोजना के तहत बल्कि परियोजना के बाहर की भी प्रबंधन में बेहतर कामयाबी मिलेगी। इससे अग्नि प्रबंधन व्यवस्था मजबूत होगी।
नए फायर टैंकर के साथ सीआईएसएफ कर्मी
फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया
अग्निशमन शाखा प्रमुख भास्कर दास ने बताया कि मल्टीपर्पस फोम टैंकर मिलने से विभाग और मजबूत हो गई है। उप कमांडेंट आकाश सक्सेना ने कहा कि इससे किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने में सहायता मिलेगी।
समारोह के दौरान CISF के फायर विंग की ओर से फायर फाइटिंग का प्रदर्शन किया गया। जिसका उपस्थित अधिकारियों ने सराहना किया। कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया।