Friday, April 18, 2025
Friday, April 18, 2025
Homeराज्य-शहरCISF यूनिट के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ISRO ट्रांसफर: 3 साल...

CISF यूनिट के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह ISRO ट्रांसफर: 3 साल सचिवालय यूनिट में रहे; टेड्समैन शॉप, लाइन पथ इन्ही की देन, अब पंवार देखेंगे काम – Haryana News


हरियाणा-पंजाब सिविल सचिवालय की CISF यूनिट के सीनियर कमांडेंट अब ISRO ट्रांसफर हो गए हैं। यह उनका शेड्यूल्ड ट्रांसफर है, उन्होंने इस यूनिट में 3 साल सिविल सचिवालय यूनिट का कार्यभार देखा। उनके ट्रांसफर पर यूनिट की ओर से भव्य विदाई समारोह किया गया। यूनि

.

यूनिट के सदस्यों की ओर से कहा गया कि इन आधारभूत विकास कार्यों से बल कार्मिकों के मनोबल, प्रशिक्षण क्षमता एवं कार्य दक्षता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। पूरी इकाई की ओर से वरिष्ठ कमांडेंट महोदय का हार्दिक धन्यवाद किया गया। जिनके नेतृत्व में इकाई में उल्लेखनीय विकास कार्य संभव हो सके।;

अब यहां देखिए विदाई समारोह के PHOTO…

यूनिट के सदस्यों के साथ सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह।

विदाई समारोह के दौरान स्मृति चिह्न देते यूनिट के सदस्य।

विदाई समारोह के दौरान स्मृति चिह्न देते यूनिट के सदस्य।

विदाई समारोह में यूनिट की ओर से रेड कार्पेट बिछाई गई, जिसको यूनिट मेंबरों ने रस्सी से खींचकर उन्हें विदाई दी।

विदाई समारोह में यूनिट की ओर से रेड कार्पेट बिछाई गई, जिसको यूनिट मेंबरों ने रस्सी से खींचकर उन्हें विदाई दी।

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह के वाहन को खींचते यूनिट के सदस्य।

सीआईएसएफ के सीनियर कमांडेंट वाईपी सिंह के वाहन को खींचते यूनिट के सदस्य।

अपने परिवार के साथ ओपन जीप में वाईपी सिंह।

अपने परिवार के साथ ओपन जीप में वाईपी सिंह।

ओपन जीप में सीआईएसएफ यूनिट की ओर से वाईपी सिंह को चंडीगढ़ में घुमाया गया।

ओपन जीप में सीआईएसएफ यूनिट की ओर से वाईपी सिंह को चंडीगढ़ में घुमाया गया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular