सीएम के काफिले के सामने बच्ची को लेकर बैठी महिला ने जमकर मचाया बवाल।
बिलासपुर में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के काफिले के सामने रेप पीड़िता महिला अपनी मासूम बच्ची को लेकर बैठ गई। महिला का आरोप है कि रेप का आरोपी कोर्ट में बयान बदलने दबाव बना रहा है और धमकी दे रहा है। महिला ने सीएम सहित नेताओं के साथ ही पुलिस से न्याय क
.
दरअसल, बीते शनिवार को बिलासपुर में सीएम विष्णु देव साय कार्यक्रम था। इसी दौरान एक रेप पीड़िता महिला उनके काफिले के सामने बैठकर प्रदर्शन करने लगी। महिला ने पुलिस पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में देरी का आरोप लगाया। महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर जब बवाल मचाने लगी तब पुलिस अफसरों के होश उड़ गए। आननफानन में अफसरों ने महिला को काफिले के सामने से हटाया, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। फिलहाल, इस घटना ने प्रशासन और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
महिला बोली- पत्नी को लेकर धमकाने आया आरोपी
पीड़िता महिला ने बताया कि रेप के आरोपी किशन पटेल और उसकी पत्नी शिवकुमारी पटेल ने उसे घर में घुसकर पीटा। महिला का आरोप है कि जेल से छूटने के बाद आरोपी ने अपने प्राइवेट पार्ट को उसके छोटे बच्चे के मुंह में डालने जैसा घिनौना कृत्य किया। बावजूद इसके, पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
कोर्ट में बयान बदलने दी धमकी
पीड़िता महिला ने बताया कि बीते 19 नवंबर की शाम वह अपने बच्चे के साथ घर पर थी। तभी आरोपी किशन पटेल और उसकी पत्नी शिवकुमारी उसके घर पहुंचे। उन्होंने धमकी दी कि रेप की शिकायत करने के कारण उनका 10 लाख रुपये खर्च हो चुका है, जिसकी भरपाई पीड़िता को करनी होगी। आरोपियों ने पीड़िता के खिलाफ पेशी में पक्ष बदलने का दबाव बनाया और ऐसा न करने पर उसकी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता का दावा है कि जब उसने आरोपियों की बात मानने से इनकार किया, तो किशन पटेल ने उसके बच्चे के साथ अमानवीय हरकत की। शिवकुमारी ने बच्चे के सिर पर ईंट से वार कर दिया और दोनों ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज व मारपीट की।