Wednesday, April 23, 2025
Wednesday, April 23, 2025
Homeराज्य-शहरCM के मीडिया सलाहाकार का विपक्ष पर निशाना: बोले-जिस एक्ट से...

CM के मीडिया सलाहाकार का विपक्ष पर निशाना: बोले-जिस एक्ट से बीजेपी सरकार ने CPS लगाए थे, उसी के तहत कांग्रेस सरकार ने भी बनाए – Shimla News



हिमाचल के मीडिया एडवाइजर नरेश चौहान

हिमाचल के मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहाकार नरेश चौहान ने मुख्य संसदीय सचिव (CPS) मामले और दूसरे राज्यों में बीजेपी द्वारा किए जा रहे प्रचार को लेकर भाजपा नेताओं पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने जब CPS की नियुक्ति की थी तब राज्य म

.

नरेश चौहान ने कहा, भाजपा आज CPS को लेकर जोर-जोर से चिल्ला रही है। इस मामले में भाजपा के याचिकाकर्ता विधायक सत्तपाल सत्ती और सुखराम चौधरी खुद पूर्व धूमल सरकार में CPS रह चुके हैं। ऐसे में बीजेपी को इस मामले को तूल नहीं देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि जैसे ही हाईकोर्ट ने इनकी नियुक्तियों को रद्द किया, उसके बाद सरकार ने तुरंत प्रभाव से कोर्ट के आदेशानुसार, गाड़ी, दफ्तर, स्टाफ जैसी सुविधाएं वापस ले ली।

अब सुप्रीम कोर्ट में लड़ेंगे बैटल

नरेश चौहान ने कहा कि हाईकोर्ट के आदेशों को सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। अब इस मामले में लीगल बैटल सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनी हुई सरकार को बार-बार गिराने की कोशिश की। बहुमत की सरकार को धनबल से गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चलाया गया।

प्रधानमंत्री ने भी सरकार गिराने को ताकत लगाई: चौहान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सरकार को गिराने में ताकत लगाई। फिर भी जनता से बीजेपी को सत्ता से बाहर किया। पहले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार हुई, दोबारा 9 सीटों पर हुए उप चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अब तक सरकार को एक भी सकारात्मक सुझाव नहीं दिया। केवल मीडिया के माध्यम से सरकार पर बेवजह हमला बोलते हैं।

दूसरे राज्यों में हिमाचल की छवि खराब कर रहे बीजेपी नेता: नेता

नरेश चौहान ने कहा कि अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी के दूसरे नेता दूसरे राज्यों में जाकर चुनाव प्रचार में झूठ बोलकर हिमाचल की छवि को खराब कर रहे हैं। पहले यह झूठ हरियाणा और जम्मू कश्मीर में बोला गया। अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता झूठ फैला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 23 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियां पूरी की है। फिर भी भारतीय जनता पार्टी दूसरे राज्यों में जाकर गलत प्रचार कर रहे हैं।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular