Tuesday, March 18, 2025
Tuesday, March 18, 2025
Homeछत्तीसगढCM विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना: पीएम मोदी और शाह से हो...

CM विष्णुदेव साय दिल्ली रवाना: पीएम मोदी और शाह से हो सकती है मुलाकात, विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे – Raipur News


छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार दोपहर 2:15 बजे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस दौरे के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से महत्वपूर्ण बैठक होने की संभावना है। इसके अलावा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी

.

साथ ही, सीएम साय केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे।

पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे पर चर्चा

मुख्यमंत्री साय प्रधानमंत्री मोदी से 30 मार्च को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर चर्चा करेंगे। इस दौरे के दौरान कई बड़े ऐलान और योजनाओं पर मंथन हो सकता है। पीएम बिलासपुर में सभा को संबोधित करेंगे। बिल्हा के ग्राम मोहभट्ठा में प्रधानमंत्री की विशाल आमसभा होगी।

केन्द्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ये पीएम का पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। लिहाजा प्रदेश के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की जा सकती है।

दिल्ली में पीएम मोदी से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मुलाकात संभावित है। (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे थे मोदी

​प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2024 में 8 अप्रैल, 23 और 24 अप्रैल 2024 को छत्तीसगढ़ का दौरा किया था। पीएम 8 अप्रैल को बस्तर क्षेत्र का दौरा किया, जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने राज्य के दो दिवसीय प्रवास के दौरान तीन जनसभाओं को संबोधित किया।

23 अप्रैल को, उन्होंने जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती जिले के जेठा में सभा की, और उसी दिन महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में दूसरी सभा को संबोधित किया। 24 अप्रैल को, प्रधानमंत्री ने अंबिकापुर में तीसरी जनसभा को संबोधित किया।

गृह मंत्री शाह से बस्तर विकास और नक्सल मुद्दे पर बातचीत

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात में बस्तर विकास का मास्टर प्लान, नक्सल उन्मूलन की रणनीति, बुनियादी ढांचे के विस्तार और महिला सशक्तिकरण जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

सीएम के इस दिल्ली दौरे को प्रदेश की राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular