Saturday, January 11, 2025
Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशCMO ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण: रैन बसेरे का फटा...

CMO ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण: रैन बसेरे का फटा बैनर देख जताई नाराजगी, ट्रामा सेंटर का निर्माण कार्य भी परखा – Farrukhabad News


सीएमओ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

फर्रुखाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर अवनींद्र कुमार ने शनिवार को जिला लोहिया अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला अस्पताल के रैन बसेरे में लगे फटे बैनर को देखकर गंभीर नाराजगी व्यक्त की।

.

सीएमओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए महिला अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. कैलाश को बैनर की मरम्मत करवाने और स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी अपडेट करवाने का निर्देश दिया। साथ ही रैन बसेरे में तैनात सुरक्षा गार्ड को सतर्क रहने की हिदायत दी।

उच्च गुणवत्ता रखने के निर्देश निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का भी जायजा लिया। करोड़ों रुपये की लागत से बन रहे इस ट्रामा सेंटर के निर्माण कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि ट्रामा सेंटर का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप किया जा रहा है और इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। सीएमओ ने निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।

रैन बसेरे में लगे फटे बैनर को देख सीएमओ ने नाराजगी जताई।

सीएमओ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

सीएमओ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular