गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वीडियो में हाथ में सिगरेट और मेज पर गिलासें दिख रहीं।
जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. आरके कोली एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। इस वीडियो में डॉ. कोली एक मेज पर दो अन्य व्यक्तियों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति की पहचान ब्लड बैंक कर्मचारी इंद्रजीत के रूप में हुई है, जो सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो में मेज पर और लोगों के हाथों में कुछ गिलास दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

यह विवाद उस समय और गहरा गया है जब दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ शुक्ला ने एक वीडियो में डॉ. कोली पर आवास में शराब और मांस मंगाने के आरोप लगाए थे। हालांकि, बाद में डॉ. शुक्ला ने अपने बयान से पलट गए।

इस विवाद पर डॉ. कोली का कहना है कि यह उनके निजी जीवन से जुड़ा वीडियो है और इसे षड्यंत्र के तहत वायरल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वीडियो में दिख रहे गिलासों में शराब नहीं, जूस है और एक सामान्य भोजन के दृश्य को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।