CMS लखनऊ में बुधवार को यूनिवर्सिटी फेयर के दौरान बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रहे मौजूद।
बुधवार को सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) में ‘यूनिवर्सिटी फेयर’ का आयोजन किया गया। कानपुर रोड ब्रांच के ऑडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम में 17 देशों के 130 विश्वविद्यालय शामिल हुए।
.
इस अवसर पर आस्ट्रेलिया, इंग्लैण्ड, अमेरिका, फ्राँस, जर्मनी, कनाडा, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, जापान, फिनलैण्ड, आयरलैण्ड, इटली, UAE, साइप्रस, ग्रीस, एन्टीगुआ समेत 17 देशों के 130 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान हजारों की संख्या में स्टूडेंट्स रहे मौजूद।
कैरियर को लेकर रहे सजग
CMS प्रबन्धक प्रो.गीता गांधी किंगडन ने छात्रों से मुलाकात कर उन्हें उच्च सफलता के लिए मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर प्रो.किंगडन ने छात्रों सही समय पर विकल्प चुन सकें। इस आयोजन का उद्देश्य ये हैं कि 12वीं के बाद छात्र किसी दुविधा में न रहें, उन्हें अपना लक्ष्य मालूम हो और वे मानसिक रूप से सशक्त रहें।
नए पड़ाव को लेकर उठाए सही कदम
CMS के ऋषि खन्ना ने बताया कि यह यूनिवर्सिटी फेयर उन छात्रों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए किया गया जो 12वीं के बाद जीवन के एक नये पड़ाव की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। इसके माध्यम से छात्रों को उच्चशिक्षा के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को जानने व समझने का अभूतपूर्व अवसर उपलब्ध हुआ। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह आयोजन छात्रों के उज्जवल भविष्य की संभावनाओं का विस्तार करने में अत्यधिक सहायक हुआ है।

विदेशी एक्सपर्ट्स ने की काउंसिलिंग
ये यूनिवर्सिटी हुई शामिल
यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, आस्ट्रेलिया, क्वीन्स यूनिवर्सिटी, कनाडा, इन्स्टीट्यूट ऑफ यूरोपियन लैग्वुजेज एण्ड कन्सल्टेन्सी, जर्मनी, ग्रिफिथ कालेज, आयरलैण्ड, क्योटो यूनिवर्सिटी ऑफ एडवान्स साइन्सेज, जापान, स्विस होटल मैनेजमेन्ट स्कूल, स्विटजरलैण्ड, यूनिवसिर्टी कालेज लंदन, इंग्लैण्ड, इलिनोईस इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, अमेरिका, एन.आई.आई.टी. यूनिवर्सिटी, भारत समेत विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों के 130 से अधिक स्टाल लगाये गये थे।