Thursday, May 8, 2025
Thursday, May 8, 2025
HomeबिहारCPI कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन: शेखपुरा में...

CPI कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में प्रदर्शन: शेखपुरा में SDM का पुतला फूंका, जुलूस निकालकर की जमकर नारेबाजी – Sheikhpura News


शेखपुरा में मंगलवार को अनुमंडलाधिकारी राहुल कुमार सिन्हा का सीपीआई कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंक दिया। उनके खिलाफ जुलूस निकालकर जमकर नारेबाजी की गई। सीपीआई कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ यह आंदोलन सीपीआई कार्यकर्ताओं ने चलाया है।

.

इस आंदोलन के तहत आज पुतला दहन कार्यक्रम शेखपुरा शहर के चांदनी चौक, चेवाडा, अरियरी समेत सभी प्रखंड मुख्यालय पर किया। बड़ी संख्या में सीपीआई के लोग शामिल हुए। सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडेय ने बताया कि 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर जिला के लोगों के अधिकार की लड़ाई लड़ने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं डीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर रहे थे।

इसी बीच शेखपुरा एसडीएम द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ अपशब्दों और दुर्व्यवहार किया गया। जिसकी घोर निंदा करते हुए आज एसडीओ के खिलाफ शेखपुरा सीपीआई कार्यालय से जुलूस निकालते हुए चांदनी चौक तक पहुंची और उनका पुतला दहन किया गया। उन्होंने कहा कि शेखपुरा समेत जिले के सभी प्रखंडों में पुतला दहन किया गया।

पांडेय ने कहा कि पार्टी एसडीएम को अपने व्यवहार में सुधार लाने की अपील करती है। अपने व्यवहार में आम जनता के साथ सुधार लाएं, यदि सुधार नहीं हुआ तो बाध्य होकर एसडीओ के खिलाफ दुर्गा पूजा के बाद आंदोलन के धार को तेज करेगी।

इस कार्यक्रम में पार्टी के सहायक जिला सचिव गुलेश्वर यादव, चंद्र भूषण प्रसाद राजेंद्र महतो नीतीश कुमार गोलू ललित शर्मा सुखदेव रविदास, मंगली देवी संगीता कुमारी अवधेश रविदास कालेश्वर मांझी करू चौरसिया अजय कुमार जीशान रिजवी राजेंद्र महतो समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular