Tuesday, March 25, 2025
Tuesday, March 25, 2025
Homeस्पोर्ट्सCSK vs MI: चेन्नई की पिच पर गेंद या बल्ले किसका दिखेगा...

CSK vs MI: चेन्नई की पिच पर गेंद या बल्ले किसका दिखेगा जादू, यहां जानें Pitch Report – India TV Hindi


Image Source : GETTY
सीएसके बनाम मुंबई इंडियंस, एमए चिदंबर स्टेडियम पिच

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में सभी फैंस को 23 मार्च के दिन का काफी बेसब्री से इंतजार है, जिसमें इस दिन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक 5-5 बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया है, ऐसे में इन दोनों के बीच होने वाले इस मुकाबले पर सभी फैंस की नजरें रहेंगी। दोनों ही टीमों में एक से एक स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में इस मुकाबले की पिच भी काफी अहम रहने वाली है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर स्पिनर्स का दिख सकता है कमाल

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर स्पिनर्स का कमाल अधिक देखने को मिला है, जिसमें यदि पहले बल्लेबाजी करने वाली 170 या उससे अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब होती है तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम के लिए इसे हासिल करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं होगा। चेपॉक स्टेडियम में अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 46 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां जीते हैं, तो वहीं 31 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम मुकाबले को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। वहीं इस मुकाबले में ओस का असर देखने को शायद ना मिले। एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को शुरू में थोड़ी मदद मिल सकती है, लेकिन उसके बाद स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है। इस मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश का खलल बिल्कुल भी देखने को नहीं मिलेगा, जिसमें अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच ऐसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक 37 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 20 बार मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल करने में कामयाब हुई है तो वहीं 17 बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीत हासिल की है। वहीं एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो उसमें 8 मुकाबलों में से 5 को मुंबई इंडियंस ने जीता है तो वहीं सिर्फ तीन मैच ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीतने में कामयाब हुई है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025: BCCI ने एक और नियम में किया बदलाव, सुपर ओवर अगर हुआ टाई तो ऐसे होगा मैच का फैसला

लासिथ मलिंगा की बादशाहत पर मंडराया बड़ा खतरा, इतने विकेट लेते ही ताज छीन लेंगे जसप्रीत बुमराह

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular