रचिन रवींद्र
आईपीएल के 18वें सीजन का तीसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच में खेला गया, जिसमें सीएसके की टीम ने मैच को 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाने में कामयाब हुई थी, जिसके बाद सीएसके की तरफ से रचिन रवींद्र नाबाद 65 रनों की पारी खेलने के साथ इस मुकाबले में टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। इसी के साथ मुंबई इंडियंस आईपीएल में लगातार 13वें सीजन भी अपना पहला मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो सकी।
रचिन रवींद्र ने टारगेट का पीछा करते हुए निभाई अहम भूमिका
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को इस मुकाबले में 156 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 11 के स्कोर पर ही अपना पहला विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे सीएसके टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने रचिन रवींद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की साझेदारी करने के साथ टीम को इस मुकाबले मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया। गायकवाड़ 26 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं इसके बाद अचानक अपने अगले तीन विकेट काफी जल्दी गंवा दिए जिसमें शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम करन का विकेट शामिल था।
रचिन ने एक छोर से पारी को संभाले रखते हुए रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर महत्वपूर्ण छठे विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। जडेजा इस मैच में 18 गेंदों में 17 रनों की पारी खेलकर जब आउट हुए तो उस समय सीएसके को जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी। इसके बाद रचिन को धोनी का साथ मिला जिसमें दोनों टीम को 5 गेंद पहले इस मुकाबले में जीत दिलाकर वापस लौटे। रचिन के बल्ले से 45 गेंदों में 65 रनों की पारी देखने को मिली। मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी में विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।
चेन्नई के लिए गेंदबाजी में नूर अहमद ने बिखेरी चमक
इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे बाएं हाथ के लेग स्पिनर नूर अहमद अपनी चमक बिखेरने में पूरी तरह से कामयाब रहे जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स के स्पेल में 18 रन देने के साथ 4 विकेट हासिल किए। नूर ने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को अपना शिकार बनाया। नूर के अलावा सीएसके की तरफ से गेंदबाजी में खलील अहमद ने तीन विकेट हासिल किए। अब सीएसके की टीम को अपना अगला मुकाबला 28 मार्च को आरसीबी की टीम के खिलाफ खेलना है।
रियान पराग ने रचा इतिहास, IPL में पहली बार कप्तानी करते ही श्रेयस अय्यर को छोड़ा पीछे
DC vs LSG: कैसा है दोनों टीमों का हेड टू रिकॉर्ड, IPL में अब तक किसका पलड़ा है भारी, जानें यहां
Latest Cricket News