सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा
आईपीएल 2025 के पहले मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेल पाएंगे। दरअसल पिछले साल आईपीएल के आखिरी मैच में उन पर स्लोओवर रेट का जुर्माना लगा था, इसलिए उन्हें इस साल का पहला मैच मिस करना होगा। इस बीच चर्चा थी कि हार्दिक के ना होने से टीम का कप्तान कौन होगा। अब इस पर से पर्दा हट गया है। टीम की ओर से ऐलान किया गया है कि आईपीएल 2025 के पहले मैच में सूर्यकुमार यादव टीम की कमान संभालेंगे। इतना ही नहीं अब ये भी पक्का हो गया है कि जसप्रीत बुमराह पहले कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे। इन सब के बीच पहले मैच में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इसको लेकर पेंच फंस गया है।
रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग
मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच आईपीएल 2025 में सीएसके के खिलाफ 23 मार्च की शाम को खेलेगी, ये मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा। अब अगर प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा तो टीम के पहले सलामी बल्लेबाज होंगे ही। लेकिन उनके जोड़ीदार को लेकर पेंच फंसा हुआ है। वैसे तो रयान रिकेल्टन इसके लिए तगड़े दावेदार हैं, लेकिन अगर उनसे ओपनिंग कराई गई तो फिर आगे मामला फंस जाएगा। ऐसे में मुंबई इंडियंस दूसरे ओपनर के तौर पर श्रीजीत कृष्णन को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है। इसके बाद मामला तय है। तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और विल जैक्स मामला हल कर देंगे। नमन धीर के रूप में टीम के पास एक अच्छा बल्लेबाज है, जिनके पास ज्यादा अनुभव तो नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि वे टीम के लिए अच्छा काम कर सकते हैं।
ये हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन के चार विदेशी खिलाड़ी
कोर्बिन बॉश और मिचेल सेंटनर एक उम्दा ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में तेज गेंदबाजी जिम्मेदारी दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के हाथ में रहेगी। साथ ही कर्ण शर्मा एक स्पिनर के तौर पर नजर आने वाले हैं। वैसे अगर ईमानदारी से देखा जाए तो ये बहुत अच्छी प्लेइंग इलेवन नहीं बन रही है। लेकिन अगर रयान रिकेल्टन से ओपनिंग कराई तो चार विदेशी खिलाड़ी कौन से होंगे, इसको लेकर पेंच फंस जाएगा। मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट और विल जैक्स को तो बाहर किया नहीं जा सकता। रयान रिकेल्टन खेलेंगे तो कोर्बिन बॉश को बाहर बैठना पड़ेगा। वैसे हो तो ये भी सकता है कि अर्जुन तेंदुलकर पर भरोसा जताया जाए। श्रीजीत कृष्णन कीपिंग की जिम्मेदारी भी निभा सकते हैं। इतना जरूर है कि एक ही मैच से हार्दिक और जसप्रीत बुमराह के बाहर होने से टीम का संतुलन गड़बड़ा गया है इसे ठीक करने में सूर्यकुमार यादव को काफी मेहतन करनी होगी।
आईपीएल के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, श्रीजीत कृष्णन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक्स, नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, कर्ण शर्मा।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड: हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेलटन, दीपक चाहर, विल जैक, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉप्ले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, वेंकट सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश।
यह भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर के लिए आसान नहीं ये टास्क, फिसड्डी टीम केवल दो ही बार खेल पाई है प्लेऑफ
एमएस धोनी बन जाएंगे नंबर वन, बस इतने ही रन तो और बनाने हैं
Latest Cricket News