Wednesday, April 30, 2025
Wednesday, April 30, 2025
Homeस्पोर्ट्सCSK vs PBKS: क्या फिर से नहीं चलेगा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला?...

CSK vs PBKS: क्या फिर से नहीं चलेगा ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला? ये गेंदबाज इतनी बार कर चुका है उन्हें आउट


Image Source : PTI
ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2025 का 49वां मुकाबला 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच चेन्नई के होमग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई के लिए यह सीजन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें सिर्फ 2 में जीत मिली है और वो इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 10वें पायदान पर हैं। पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने भी अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 5 में जीत मिली है और वो 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पंजाब के लिए इस सीजन एक खिलाड़ी को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। एक खिलाड़ी जिसका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है वो कोई और नहीं बल्कि ग्लेन मैक्सवेल हैं।

रवींद्र जडेजा के खिलाफ नहीं चलता है ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला

ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन में अभी तक एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं और चेन्नई के खिलाफ मैच में भी अगर उन्हें मौका मिलता है तो वहां भी वह शयद ही कुछ कमाल कर पाएं। चेन्नई के पास एक ऐसा गेंदबाज है जो आईपीएल में कई बार मैक्सवेल को आउट कर चुका है। यह गेंदबाज कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा ने आईपीएल में अब तक ग्लेन मैक्सवेल को खूब परेशान किया है।

आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल में मैक्सवेल ने जडेजा के खिलाफ 11 पारियों में सिर्फ 70 रन बनाए हैं। इस गेंदबाज के खिलाफ उनका औसत 11.66 का रहा है। जडेजा छह बार मैक्सवेल को आउट कर चुके हैं। इन आंकड़ों को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल में अब तक रवींद्र जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल को खूब परेशान किया है और ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी देखने को मिल सकता है।

आईपीएल 2025 में अब तक फ्लॉप रहे हैं ग्लेन मैक्सवेल

आईपीएल 2025 में ग्लेन मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स के लिए 7 मैच खेले हैं और वहां वह सुपर फ्लॉप रहे हैं। इन 7 मैचों की 6 पारियों में मैक्सवेल ने 8 के औसत से सिर्फ 48 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 97.95 का रहा है। इस खराब प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले मैचों में मैक्सवेल को मौका मिलेगा या नहीं यह कह पाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें

CSK vs PBKS Predicted Playing 11: कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगा मौका

अजिंक्य रहाणे की चोट पर आई बड़ी अपडेट, टीम के खिलाड़ी ने बताया अगला मुकाबला खेल पाएंगे या नहीं

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular