मेष : नए लोगों से मुलाकात के योग बन रहे हैं. ऑफिस में लोग आपके लिए मदद कर सकते हैं. आपके कार्य की प्रशंसा होगी और लोग आपसे सहानुभूति रखेंगे. हर बात को साक्ष्य के आधार पर रखें. प्रेम और वैवाहिक संबंध मधुर होंगे. कार्यक्षेत्र में आपको कोई नयी जिम्मेदारी मिल सकती है.
वृषभ : प्रोफेनल लोगों के लिए समय अनुकूल नहीं है. अंजान लोगो के साथ लेनदेन करते समय सावधान रहें. अपने काम को अपने परिवार के समय में बाधा न बनने दें. कुछ समय निकालकर अपने परिवार एवं बच्चों के साथ व्यतीत करें.आपके व्यापारिक पार्टनर आपकी मदद कर सकते हैं. ऑफिस में आपके प्रयासों को गलत समझा जा सकता है.सहकार्मियों से सावधान रहें अन्यथा धोखे का शिकार हो सकते हैं.
मिथुन : जो लोग फैशन इंडस्ट्री में कार्य कर रहे हैं, उन्हें किसी बड़े ऑर्डर या प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. आज किसी बड़े आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. संगीत और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मान मिल सकता है. इंटरव्यू का प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. आर्थिक उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क : नये लोगों से जुड़ने से आज आपको सकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक उन्नति का अनुभव होगा. लाभ प्राप्ति के लिये काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है. व्यर्थ की बातचीत और झगड़ों से बचें अन्यथा नुकसान उठाना पड़ सकता है. पारिवारिक मामलों में विवाद अब खत्म हो जाएगा. पत्नि और प्रेमिका के साथ आनंदित पल बिताने का मौका मिलेगा.
Mobile Numerology: बहुत खराब हैं ये मोबाइल नंबर, जीवनसाथी के लिए बन सकते हैं मुसीबत ! आज ही कर दें बंद
सिंह : ऑफिस या व्यवसाय से सम्बंधित बड़े काम निपटाने में आपका पूरा ध्यान रहेगा. धन से सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा. आज आपके अनुभव से आपके बहुत से कार्य समय पर पूरे हो सकते हैं. नये लोगों से मेल मिलाप संभव है. पूर्व से चले आरहे विवाद निपट सकते हैं. नई नौकरी या बिजनेस की प्लानिंग में आज कुछ बात बन सकती है.
कन्या : पूर्व में किये गये निवेश से आज आपको लाभ प्राप्त हो सकता है. बहुप्रतीक्षित आपकी कुछ महत्वाकांक्षाएं पूरी हो सकती हैं. आपको कुछ नये प्रोजेक्ट या जिम्मेदारी के रूप में कार्य करना पड़ सकता है. परिवार में माहौल काफी हद तक अच्छा और सकारात्मक रहेगा. परिवार में उत्सव अथवा मांगलिक आयोजन हो सकता है. बच्चों के कार्यों से गौरवान्वित होने का फ़क्र होगा.
तुला : प्रोफेशन में आज आपको कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप घर से किसी आवश्यक कार्य हेतु कहीं बाहर जा रहे हैं तो सावधान रहें अन्यथा किसी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं.आज आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें. खानपान सम्बन्धी सावधानी रखें. किसी पुराने मित्र के आगमन से लाभ हो सकता है.
वृश्चिक : आज किसी कार्य की पूर्ति हेतु आपको धन की आवश्यकता हो सकती है. जरूरत पड़ने पर आपको किसी मित्र के द्वारा मदद जरूर मिलेगी. अनजान अथवा दूर के रिश्तेदार द्वारा आपकी अप्रत्याशित मदद हो जाएगी. खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान रखें वरना सेहत खराब हो सकती है.इंफ्रास्ट्रक्चर से संबंधित चीजें खरीदने का मौका मिलेगा.
Kaal Sarp Dosh: जीवन के हर क्षेत्र में कलेश करता है कालसर्प दोष, नहीं होती उन्नति! जानें इसके उपाय
धनु : आज आप अपनी भावनाओं पर काबू रखने का प्रयास करें.इंटरव्यू का प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिल सकती है. यदि आप सिंगल है तो आज आपके रिश्ते की बात बन सकती है. परिवार या व्यवसाय में किसी भी तरह का विवाद यदि चल रहा है तो बातचीत करके उस मसले को निपटाने का प्रयास करें. आपकी गंभीरता से मामला निपट जाएगा.
मकर : आज आपकी चतुराई और कर्तव्यनिष्ठा से व्यवसाय में लाभ होगा. राजनेताओं को आज सत्ता से सम्बंधित लाभ मिल सकता है. विदेश यात्रा के लिये वीजा का प्रयास कर रहे जातकों के लिये आज आपको लाभ मिल जाएगा. किसी मित्र की बजह से आपको कोई बड़ी व्यावसायिक डील मिलने की संभावना है. पारिवारिक सम्बन्ध मजबूत होंगे.
कुंभ : आज के दिन आप पूर्व में किये कार्यों की बजह से हर तरह से चिंतामुक्त रहेंगे. आपकी सारी समस्या आसानी से हल हो जायेगी. इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है. बच्चों के साथ शॉपिंग और पिकनिक पर जाने का अवसर मिलेगा. परिवार में खुशहाली होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
मीन : आज आप मित्रों और परिजनों के साथ किसी पर्यटनस्थल पर घूमने-फिरने का आनंद उठाएंगे. अपने सामान का यात्रा के दौरान आप ध्यान रखें अन्यथा नुकसान हो सकता है. किसी भी फैसले को आप बहुत साहस और बहादुरी से लेंगे. लंबी अवधि के लिये किये गये निवेश से भविष्य में लाभ होगा.