Thursday, April 24, 2025
Thursday, April 24, 2025
HomeराशिफलDaily Horoscope: कर्क वालों का होगा विवाद खत्म, तुला राशि के छात्रों...

Daily Horoscope: कर्क वालों का होगा विवाद खत्म, तुला राशि के छात्रों को मिलेगी खुशखबरी! जानें गुरुवार का राशिफल


मेष : आज परिवार में किसी सदस्य से विवाद हो सकता है. सावधान और सतर्क रहें. कार्यक्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आपको प्रशस्ति पत्र मिल सकता है. परिवार में कोई मांगलिक आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं. व्यवसाय में लाभ होगा.छोटे भाई अथवा बहन जिम्मेदारी उठानी पड़ सकती है.

वृषभ : आज का दिन व्यवसाय में मुनाफा कमाने का है. पुराने पैटर्न से बदलकर व्यवसाय में कोई नई डील पर काम कर सकते हैं. किसी मित्र के सहयोग से आज आपको ऑफिस में कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. जीवनसाथी का साथ मिलेगा. बच्चों के स्वास्थ्य की वजह से मन कुछ परेशान रह सकता है.

मिथुन : आज व्यवसाय में किसी भी प्रकार का लेनदेन करते समय विशेष सावधानी रखें. किसी नए व्यक्ति पर भरोसा ना करें. अपनी योजनाओं के बारे में ऑफिस में किसी के साथ डिस्कशन ना करें. आपके कार्यों का क्रेडिट चोरी हो सकता है. घर में इंफ्रास्ट्रक्चर के डेवलपमेंट पर कार्य कर सकते हैं.

कर्क : परिवार या मित्रों के साथ पहले से चला आ रहा विवाद आज खत्म हो सकता है. बातचीत हर समस्या का हल होती है. बैठकर बातचीत करने से आपकी उलझन खत्म हो जाएंगी. व्यवसाय एवं कार्य स्थल पर वाणी पर ध्यान रखें. यदि आप निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी रुक जाएं.

Rental Property Dispute: किराएदार नहीं खाली कर रहा है प्रॉपर्टी, तो करें ये आसान उपाय, तुरंत दिखने लगेगा असर!

सिंह : दुकान और नौकरी में अत्यधिक व्यवस्था की वजह से आज मानसिक और शारीरिक थकान का अनुभव कर सकते हैं. परिवार के साथ समय व्यतीत करें एवं समय निकालकर कहीं पिकनिक स्पॉट या फिल्म देखने का प्रोग्राम बनाएं. बच्चों के साथ आज खुलकर बातचीत करने का प्रयास करें.

कन्या : परिवार के साथ संबंध मधुर होंगे और किसी भी तरह का विवाह खत्म हो जाएगा. आज के दिन आपको चारों तरफ से खुशियां खुशियां मिलेंगी.बड़े धनलाभ होने की उम्मीद है.नया निवेश करके आप भविष्य में बड़ा धनलाभ प्राप्त करेंगे. छोटे भाई बहनों से सम्बन्ध अच्छे होंगे.

तुला : आज का दिन छात्रों के लिये बहुत अच्छा रहने वाला है. कोई भी नीतिगत फैसला अकेले ना लें.आज आप प्रॉपर्टी में निवेश करके लाभ कमा सकते हैं. परिवार में किसी तरह के विवाद से आज बच कर रहना है. अचानक कहीं भी पूर्व में फंसा हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है.

वृश्चिक : आज किसी से भी विवाद ना करें अन्यथा संकट में पड़ सकते हैं. किसी पुराने मामले में लापरवाही नहीं ना करें अन्यथा कोर्ट में मुंह की खानी पड़ सकती है. नौकरी में आज तबादला होने या जिम्मेदारी बदलने की उम्मीद है.दुकान में आपको ग्राहकों की भीड़ का सामना करना पड़ेगा.

Financial Remedy according to mulank: अपने मूलांक के अनुसार करें धन प्रप्ति के उपाय, जिंदगी में कभी नहीं होगी धन की कमी! जानें उपाय

धनु : स्वास्थ्य का ध्यान रखें ल, हार्ट या ब्लड प्रेशर के रोगियों को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. खानपान या बाहन चलाते समय सावधानी की आवश्यकता है. कुंवारे लोगों के लिये रिश्ता आ सकता है. लवमेट के साथ समय व्यतीत करें. रोमांटिक पल आपका दिन बना देंगे.पत्नि या बच्चों के साथ घूमने जाएं.

मकर : इस राशि के जातकों के जीवन में अचानक ही बदलाव की अनुभूति होगी. विवाह योग्य व्यक्तियों के जीवन में अचानक प्रस्ताव आने से खुशियां आएंगी. व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है. कोई नया व्यवसाय प्लान कर रहे लोगों के लिये समय अच्छा है.परिवार में किसी की स्वास्थ्य समस्या से मन परेशान हो सकता है.

कुंभ : पूर्व से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं में लाभ होगा. परिवार में चली आ रही तनातनी भी खत्म हो सकती है. ब्लड रिलेशन में संबंध मजबूत होंगे. ससुराल पक्ष से अच्छे रिश्तों का लाभ व्यवसाय में धन के रूप में मिल सकता है. आज पूरे दिन आपको ऊर्जावान रहकर कार्य करना होगा.

मीन : किसी कार्य को लेकर आपके मन में आज उलझन बनी रह सकती है. किसी नजदीकी रिश्तेदार की वजह से मन खिन्न हो सकता है. कमर या कमर से नीचे के हिस्सों में दर्द और अन्य समस्याएं हो सकती है. आपसी रिश्तों में बेवजह बहस करने से बचें. परिवार के साथ घूमने का प्रोग्राम बन सकता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular