मेष : अनावश्यक उलझन में घिरकर आप संकुचित महसूस कर सकते हैं. सेहत का ध्यान विशेष रूप से आपको रखना चाहिए. कोई पुरानी बीमारी आपको कष्ट दे सकती है. ऑफिस में कार्य की अधिकता रहेगी. भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय नहीं लेना है.
वृषभ : कठिन परिस्थितियों में भी आप अपने जज्बे और मेहनत के बल पर किसी भी कार्य को आसानी से कर लेंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. परिवार का साथ मिलेगा. परिवार और कार्य के बीच में संतुलन बना रहेगा इससे आपके परिवार में माहौल सकारात्मक रहेगा. विशेष कार्य की वजह से भाग दौड़ लगी रहेगी.
मिथुन : परिवार और मित्रों के साथ संबंध मजबूत होंगे. नया व्यवसाय अथवा निवेश करने के लिए दिन शानदार रहने वाला है. नए लोगों से संबंध और मेल मिलन आपके करियर में सहायक सिद्ध होगा. परिवार और पत्नी का साथ मिलने से कार्य करने में ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा.
कर्क : किसी मांगलिक आयोजन की वजह से परिवार में खुशियों का माहौल होगा. करियर में तरक्की के योग बन रहे हैं. अचानक बड़ा धन लाभ होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे. आज व्यवसाय में नया निवेश करने का योग बन रहा है. किसी सामाजिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे.
Chardham Yatra: चार धाम यात्रा का पहला धाम है यमुनोत्री, जानें यात्रा से पहले की तैयारी, मां यमुना के भोग
सिंह : आर्थिक रूप से मजबूती के लिए आज आप आवश्यक कदम उठाएंगे. पुरानी किसी बीमारी से आज निजात मिल सकती है. प्रेम संबंध मजबूत होंगे तथा रोमांटिक पल बिताने का मौका मिलेगा.आज जीवन में बदलाव के लिए बैठकर चिंतन करेंगे. किसी खास मित्र अथवा साथी का भरोसा आपके लिए वरदान साबित होगा.
कन्या : आज नई उत्साह एवं नई ऊर्जा के साथ आप अपने काम में लग जाएंगे. करियर को नया आयाम देने का समय आ गया है. आज कोई महत्वपूर्ण आपके करियर को नई दिशा देगा. घर में माहौल सकारात्मक रहेगा एवं सभी का साथ मिलेगा.
तुला : आज के दिन आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखना है. खानपान का ध्यान रखना होगा. किसी आवश्यक कार्य से यात्रा करनी पड़ सकती है. अनजान लोगों से सतर्क एवं सावधान रहे. अचानक से धन लाभ होने की संभावना है. आज अपनी एवं परिवार का साथ मिलेगा जिससे मानसिक शांति मिलेगी.
वृश्चिक : आज धैर्य पूर्वक अपने मिशन में लगी रहे. आपकी कामयाबी लोगों को जवाब देगी. परिवार में खुशी का माहौल होगा.वैवाहिक जीवन में खुशियां होंगी. व्यवसाय में आज धन लाभ होने की संभावना है ससुराल पक्ष से लाभ होगा ऑफिस में सहकर्मियों का साथ मिलने से आपके काम समय पर निपट जाएंगे.
Harsiddhi Mandir: 51 शक्तिपीठों में महत्वपूर्ण है उज्जैन का हरसिद्धि मंदिर, दीपदान के समय हो जाती है मन्नत पूरी !
धनु : प्रेम संबंधों में अचानक तनाव की स्थिति बनेगी. कारोबार में आज निवेश करने से गति बढ़ेगी. किसी जानकार अथवा रिश्तेदार के माध्यम से आपके व्यवसाय में धन लाभ हो सकता है. कुंवारे लोगों के लिए विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरी में अचानक से ट्रांसफर की खबर आपको स्तंभ कर सकती है.
मकर : वित्तीय संबंध भविष्य की योजनाओं पर कार्य करने का समय आ गया है. पारिवारिक संबंधों में तनाव की स्थिति बनेगी. जीवनसाथी के साथ किसी भी तरह के विवाद से बचें. यदि आप कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उसका समय आ गया है.छोटे भाई अथवा बहन का साथ मिलेगा.
कुंभ : आज यदि आप बाहन लेना चाहते हैं तो उसका योग बन रहा है. प्रॉपर्टी के काम से लाभ होगा. किसी पुराने मुकदमे में जीत या कोम्प्रोमाईज होने की उम्मीद है. धन से सम्बंधित लेनदेन करते समय सावधानी रखें. प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी. पिता या अन्य परिजनों के साथ आज मतभेद हो सकते हैं.
मीन : व्यर्थ की उलझनों के फेर से बचें, अनावश्यक विवाद आपके करियर की गति को रोक देगा. आज का दिन शांत रहकर जीवन की ऊंचाइयों पर जाने का है. दिन के अंत में अचानक खुशियां आएंगी. अचानक धनलाभ और शुभ समाचार मिलने से दिन शानदार बनेगा. पत्नि और बच्चों के साथ डिनर पार्टी के लिये जा सकते हैं.